श्रद्धा भाव से मनाया गया श्री गुरु अर्जन देव जी का शहीदी पर्व 

Share

नूरपुर। पंथ के पंचम गुरु अर्जन देव जी का शहीदी दिवस पर श्रद्धा से मनाकर उनकी शहादत को याद किया गया। इस अवसर पर गुरुद्वारा सहित नगर के कई स्थानों पर सिख समुदाय द्वारा शिविर लगाकर छबील का वितरण किया गया। गुरुद्वारा श्री गुरु सिंघ सभा प्रबंधक कमेटी के तत्वावधान में गुरु अर्जुन देव जी के शहीदी दिवस पर आयोजित तीन दिवसीय श्री अखंड पाठ का सोमवार को समापन हुआ। इसके उपरांत श्री गुरु ग्रंथ साहिब की हजूरी में कीर्तन दरबार सजाया गया। जिसमें हजुरी रागी अरविन्दर सिंह जत्थे द्वारा संगत को गुरुवाणी कीर्तन स्मरण कराया गया। कमेटी के सलाहकार रविंद्र सिंह ने गुरु अर्जन देव जी की शहादत पर प्रकाश डाला। इस  दौरान गुरु घर के सेवकों को सरोपा देकर सम्मानित किया गया। अरदास उपरांत संगत ने गुरु का लंगर व मीठा शरबत छबील का प्रसाद ग्रहण किया। इस आयोजन में कमेटी के संरक्षक परमजीत सिंह, हरपाल सिंह, उप प्रधान रिंकु सिंह भाटिया,रोहित मुंशी,मीडिया प्रभारी गुणवंत सिंह राठौर,खजांची गुरनाम सिंह, ऑडिटर हितेंद्र सिंह भाटिया सहित बडी संख्या में संगत शामिल रही।रोडवेज पर शिविर लगाकर राहगीरों को पिलाया मीठा शरबत श्री गुरुनानक सेवा सोसायटी रविदासनगर की ओर से शिविर लगाकर राहगीरों को छबील का वितरण किया। शिविर के आयोजन में कूक्कु सिंह भंडारी, रेनू सिंह, संजू सिंह, रवि सिंह व काका सिंह आदि का सहयोग रहा। इसके शिव मंदिर चौक पर गुरुद्वारा श्री गुरुनानक दरबार कमेटी की ओर से शिविर लगाकर छबील का वितरण किया गया।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *