फिरोजाबाद आईवी इंटरनेशनल स्कूल मैं चल रही आईवी प्रीमियर लीग में तीन लीग मैच खेले गए । जिसका शुभारंभ योगेंद्र सिंह ‘बाबा’ के द्वारा खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर किया गया । अतिथि का सम्मान विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ.नंदिनी यादव के द्वारा किया गया ।
पहला मैच आईवी इंडियन एवं आईवी रॉयल्स के मध्य खेला गया । रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। इंडियन ने निर्धारित 10 ओवरों में 5 विकेटो के नुकसान पर 61 रनों का लक्ष्य रखा। रॉयल्स की तरफ से गेंदबाजी करते हुए आदित्य सिंह ,प्रशांत यादव एवं राघव शर्मा ने दो-दो विकेट प्राप्त करने मैं सफल रहे । रॉयल्स ने 6 ओवरों में 5 विकेट से शानदार जीत अर्जित की । जिसमें आदित्य सिंह ने 18 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया । मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार आदित्य सिंह को दिया गया ।
दूसरा मैच आईवी राइडर्स एवं आईवी चैलेंजर्स के मध्य खेला गया । जिसमें चैलेंजर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया । निर्धारित 10 ओवर में राइडर्स ने 87 रनों का विशाल लक्ष्य रखा।
जिसमें राइडर्स की तरफ से बल्लेबाज प्रतीक गुप्ता ने ताबड़तोड 27 रनों की पारी एवं देश दीपक ने 20 रनों की पारी खेली। चैलेंजर्स की तरफ से अनुज गुर्जर 3, सार्थक उपाध्याय एवम् संभव शुक्ला दो दो विकेट प्राप्त करने में सफल रहे । लक्ष्य का पीछा करने उतरे चैलेंजर्स के बल्लेबाजों ने 8 ओवरों में पांच विकेट से जीत दर्ज की । जिसमें कप्तान सार्थक उपाध्याय ने नाबाद 27 एवम् शिवराज सिंह गुर्जर ने 20 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया ।
मैन ऑफ़ द मैच का पुरस्कार कप्तान सार्थक उपाध्याय को ऑलराउंडर प्रदर्शन के लिए दिया गया ।
तीसरा मैच आईवी किंग्स एवं आईवी रॉयल्स के मध्य खेला गया । जिसमें आईवी किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया । रॉयल्स ने निर्धारित 10 ओवर में 8 विकेट के नुक़सान पर 70 रनों का लक्ष्य रखा । जिसमें संजय यादव 19 एवं आदित्य राठौर 11 रनों का योगदान दिया । किंग्स की तरफ से गेंदबाजी करते हुए आयुष कुमार ने तीन विकेट प्राप्त किया । किंग्स के बल्लेबाजों ने 7 ओवर में एक विकेट खोकर शानदार जीत अर्जित की। जिसमें आयुष कुमार 23 एवं कप्तान अमन यादव ने नाबाद 23 रनों की पारी खेली ।
मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार आयुष कुमार को दिया गया।
कल सेमीफाइनल मुकाबले खेले जाएंगे जो की आईवी टाइटंस एवं आईवी रॉयल्स के मध्य पहला सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाएगा। वही दूसरा सेमी फाइनल मुकाबला आईवी किंग्स एवं आईवी चैलेंजर्स के मध्य खेला जाएगा ।
मैच के दौरान ई.सुभाष यादव,वीरेंद्र यादव सेठ जी,अनुराग मिश्रा,नीरज कुमार,उमेश यादव,गौरव कुशवाहा आदि मौजूद रहे।
मैच में अंपायर रोजल यादव एवं आदित्य यादव स्कोर सचिन कुमार रहे।
सभी मैच एडमिनिस्ट्रेशन इंचार्ज पावन शर्मा के देखरेख में संपन्न हुए ।