कोंच। 58 उत्तर प्रदेश वाहिनी एनसीसी के कंपनी कमांडर कर्नल दुष्यंत सिंह चौहान के निर्देशन व लेफ्टिनेंट डॉ. हरिश्चंद्र तिवारी के नेतृत्व में कैडेट्स ने नुक्कड़ नाटक व घर-घर जाकर बुलावा पर्चियां देकर लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया।
मथुरा प्रसाद महाविद्यालय, कोंच के एनसीसी कैडेट्स द्वारा सोमवार को मतदान के लिए लोगों को प्रेरित करने के दृष्टिगत बड़े ही रोचक ढंग से तहसील परिसर, सागर चौकी तिराहा, बस स्टैंड व अन्य अनेक स्थानों पर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर लोगों को मतदान के लिए जागरूक किया गया। इस नुक्कड़ नाटक के द्वारा देश के नागरिकों को यह संदेश पहुंचाने का प्रयास किया गया कि राष्ट्र का विकास कुशल सरकार के द्वारा ही संभव है और यह तभी संभव है जब हर मतदाता वोट डालने जाए। कैडेट्स ने अपनी इलाकाई बुंदेली भाषा में नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर कहा, आगामी 20 मई को अपना मतदान अवश्य करें। कार्यक्रम के पश्चात कैडेट्स के ने नगर का भ्रमण किया एवं लगभग 500 घरों में जाकर मतदाताओं को बुलावा पत्र देकर आग्रह किया कि 20 मई के दिन मतदान अवश्य करें। इस दौरान प्राचार्य डॉ. विजय विक्रम सिंह, प्रो. टी आर निरंजन, सुधीर कुमार अवस्थी, भूपेंद्र कुमार त्रिपाठी, डॉ. स्वराज्यमणि अग्रवाल, सीनियर अंडर ऑफिसर अभय कुमार,अंडर ऑफिसर अभिषेक कुमार, शिवांगी मिश्रा, सृष्टि, निहाल, भूपेंद्र, रजा, संगीता, अवंतिका, दीपाली, राहुल, सुयश, दर्श, हार्दिक, राजकुमार, मोहिनी आदि रहे।