भदोही। समग्र शिक्षा अभियान समेकित शिक्षा के अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से गुरूवार को ब्लाक संसाधन केंद्र औराई में मेडिकल एसेसमेंट कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें स्वास्थ्य विभाग की ओर से गठित मेडिकल बोर्ड के चिकित्सकों के द्वारा जिले के परिषदीय विद्यालयों में अध्ययनरत 19 दिव्यांग बच्चों का दिव्यांगता प्रमाण पत्र निर्गत किया गया।
इस दौरान कैंप में कुल 60 बच्चों द्वारा रजिस्ट्रेशन कराया गया। कैंप में आर्थोपेडिक सर्जन डॉ.राहुल द्विवेदी ने तीन, अस्थि दिव्यांग, ईएनटी डॉ.दीप्ति पांडेय के द्वारा किसी भी बच्चे का प्रमाण पत्र नहीं बनाया गया। वहीं मनोचिकित्सक डॉ.अभिनव पांडेय, नैदानिक मनोवैज्ञानिक डॉ.अशोक परासर द्वारा 16 मानसिक मंदित बच्चों का प्रमाण पत्र निर्गत किया गया। कैंप में आई सर्जन के अनुपस्थित रहने की वजह से दृष्टि बाधित बच्चों का प्रमाण पत्र निर्गत नहीं किया जा सका। फिलहाल कैंप में कुल 19 बच्चों का दिव्यांगता प्रमाण पत्र जारी किया गया।
इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग से महमूद आलम, खंड शिक्षा अधिकारी प्रदीप मिश्र, फिजियोथेरेपिस्ट डॉ.जेपी सिंह, अभिषेक पाठक, रजनीश पांडेय, सुनील कुमार, सुशील उपाध्याय, मनोज कुमार, सत्येंद्र कुमार द्विवेदी आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहें।