बलरामपुर । गुरुवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ मुकेश कुमार रस्तोगी ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जनकपुर का औचक निरीक्षण किया। पीएचसी जनकपुर के निरीक्षण में चिकित्सा अधिकारी डॉ अंसार खान , अशोक कुमार मौर्या एलटी अनुपस्थित पाए गए । सभी अनुपस्थित पाए गए चिकित्सा अधिकारी और लैब टेक्नीशियन का वेतन रोकने का आदेश मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने दिया। निरीक्षण में चिकित्सालय भवन और शौचालयों में गंदगी पाए जाने पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने नाराजगी जताई तथा साफ सफाई की व्यवस्था को दुरुस्त करने हेतु उपस्थित फार्मासिस्ट को निर्देशित किया। लेबर रूम के निरीक्षण में स्टाफ नर्स पूजा भारती द्वारा बताया गया कि माह दिसंबर में अभी तक कुल सात प्रसव हुआ है, इस सीएमओ ने डिलीवरी को बढ़ाने हेतु स्टाफ नर्स को निर्देशित किया।निरीक्षण के समय जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी अरविंद मिश्रा एवं पीएचसी जनकपुर के स्टाफ उपस्थित रहे ।