मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में बैठक संपन्न,दिए निर्देश निर्देश 

Share

गाजीपुर – मुख्य विकास अधिकारी सन्तोष कुमार वैश्य की अध्यक्षता में गोआश्रय स्थलों के सम्बन्ध में जनपद स्तरीय अनुश्रवण, मूल्यांकन एवं समीक्षा समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार, गाजीपुर में आयोजित की गयी। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा गो-आश्रय स्थलों के लिए भूसा बैंक हेतु दान एवं क्रय के माध्यम से भूसा संग्रह अभियान की गहन समीक्षा की गयी जिसमें कम भूसा संग्रहण कराने वाले विकास खण्ड के खण्ड विकास अधिकारी, एवं अधिशासी अधिकारी को स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिये गये। भूसा संग्रह अभियान में प्रगति शून्य होने तथा बैठक में अनुपस्थित रहने पर अधिशासी अधिकारी, सैदपुर, का वेतन रोकने के निर्देश दिए गए। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा सभी खण्ड विकास अधिकारियों, अधिशासी अधिकारियों एवं पशु चिकित्साधिकारियों को गोआश्रय स्थलों का भ्रमण कर ग्रीष्म ऋतु एवं लू-प्रकोप के  दृष्टिगत मूलभूत आवश्यकताओं की व्यवस्था कराने के निर्देश दिये गये। गोआश्रय स्थलों से सम्बद्ध चारागाह की भूमि पर हरा चारा की बुवाई की प्रगति अत्यन्त कम होने पर सभी खण्ड विकास अधिकारियों को कड़ी चेतावनी देते हुए सभी धारागाह की भूमि पर हरा चारा की बुवाई के निर्देश दिये गये तथा जिन गोआश्रय स्थलों पर हरा चारा उपलब्ध नहीं है वहां तत्काल साईलेज की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए। बैठक में उपस्थिति गोआश्रय स्थलों के नोडल अधिकारियों को अपने भ्रमण में गोआश्रय स्थलों पर साफ-सफाई, चारा, साफ पीने का पानी, प्रर्याप्त शेड एवं रात्रि में केयर टेकर की व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिये गये। मुख्य विकास अधिकारी  द्वारा मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, को कन्ट्रोल रूम स्थापित कर प्रतिदिन गोआश्रय स्थलों में गोवंशों को दिए जा रहे चारे एवं दाने का फोटो/वीडियो मंगाकर अनुश्रवण करने के निर्देश दिये। बैठक डा० अरविन्द कुमार शाही, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, राजेश यादव, परियोजना निदेशक, मनोज पाठक, उपजिलाधिकारी सदर, गाजीपुर, डॉ० राकेश कुमार गौतम, नोडल अधिकारी, गोशाला, जनपद के समस्त खण्ड विकास अधिकारी, अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका परिषद / नगर पंचायत, पशु चिकित्साधिकारी एवं समस्त जनपद स्तरीय नोडल अधिकारी उपस्थिति रहे।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *