गढमुक्तेश्वर
बहुजन समाज पार्टी की बैठक महाराजा फार्म हाउस सिंभावली में संपन्न बैठक में गढ विधानसभा क्षेत्र के सेक्टर अध्यक्ष मौजूद रहे ! बैठक की अध्यक्षता बहुजन समाज पार्टी के विधानसभा अध्यक्ष राजू जाटव ने की संचालन जिला उपाध्यक्ष जिया परवेज ने किया सेक्टर अध्यक्षों की बैठक में पहुंचे बहुजन समाज पार्टी के अमरोहा लोकसभा सांसद प्रत्याशी डॉ मुजाहिद हुसैन से सभी पार्टी पदाधिकारी कार्यकर्ताओं का परिचय कराया गया समारोह में लोकसभा के सांसद प्रत्याशी डॉ मुजाहिद हुसैन का फूल माला से स्वागत किया गया बैठक को जिला अध्यक्ष ए के कर्दम,तिलक चौधरी मण्डल प्रभारी सतीश प्रधान सुनील जाटव डॉक्टर कुवर पाल सिंह निमेष पूर्व जिला अध्यक्ष, राजकुमार महेश टायर वाले आनंद पवन कुमार ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा अमरोहा लोकसभा सांसद प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित करने के लिए पार्टी कार्यकर्ता संगठित होकर कार्य करें इस अवसर पर फैय्याज अल्वी रवि कुमार शिव कुमार नूर मोहम्मद टीटू जाटव हितेश उस्मान चौधरी आस मोहम्मद अरमान खान हाफिज जब्बार लीलू जाटव गुड्डू हेमराज आदि मौजूद रहे, !