बेटी शिक्षा अधिकार आंदोलन की बैठक संपन्न, आंदोलन की रूपरेखा पर चर्चा

Share

आजमगढ़ के महराजगंज के देवरांचल में बेटी शिक्षा अधिकार आंदोलन के तहत आयोजित बैठक बुधवार को कटान बाजार में संपन्न हुई | बैठक में आंदोलन की आगामी रणनीतियों और दिशा पर गहन विचार-विमर्श किया गया | इस बैठक में कई सामाजिक कार्यकर्ताओं, शिक्षाविदों, और जागरूक नागरिकों ने हिस्सा लिया|बैठक की अध्यक्षता देवारा विकास सेवा समिति के अध्यक्ष राम केदार यादव ने की, जिन्होंने आंदोलन के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला | उन्होंने कहा कि बेटी शिक्षा अधिकार आंदोलन का मुख्य उद्देश्य देवारा के हर वर्ग की बेटियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करना है|बैठक में तय किया गया कि आगामी महीनों में देवारा क्षेत्र में शिक्षा जागरूकता अभियान चलाया जाएगा | इसके तहत बेटियों के नामांकन, उपस्थिति और ड्रॉपआउट दर को सुधारने के लिए विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे| विभिन्न गैर-सरकारी संगठनों (NGOs) और स्थानीय प्रशासन से आंदोलन को सहयोग देने की अपील की गई | यह भी निर्णय लिया गया कि समाज के प्रभावशाली व्यक्तियों को आंदोलन से जोड़ा जाएगा| शिक्षा में बेटियों के समक्ष आने वाली प्रमुख बाधाओं को दूर करने के लिए सामूहिक प्रयासों की आवश्यकता पर जोर दिया जायेगा |आगामी दिनों में जागरूकता रैलियां, वर्कशॉप्स, और सेमिनार आयोजित करने का निर्णय लिया गया| इसके साथ ही डिजिटल प्लेटफॉर्म के माध्यम से बेटियों की शिक्षा के महत्व को प्रचारित करने पर भी जोर दिया गया|बैठक के अंत में  बैठक में उपस्थित समिति के कार्यकर्ताओं सहित क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता व गैर सरकारी संस्थान के कार्यकर्ताओं ने आंदोलन को सफल बनाने के लिए अपने-अपने स्तर पर सक्रिय भागीदारी का आश्वासन दिया |आंदोलन के संयोजक ने सभी का धन्यवाद करते हुए कहा कि बेटी की शिक्षा सिर्फ परिवार नहीं, बल्कि पूरे समाज की जिम्मेदारी है | हमें मिलकर इसे सुनिश्चित करना होगा| इस आंदोलन में पहली बार महिला सामाजिक संगठनों की महिलाओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया | इस बैठक में बाढ़ पीड़ित संगठन के अध्यक्ष राजीव मिश्र, महाप्रधान, निरंजन कुमार, प्रधान रामजीत यादव,सुभासपा के मण्डल अध्यक्ष महिला मोर्चा व एनजीओ संचालिका हौशिला राजभर, मण्डल सलाहकार महिला मौर्चा सुभासपा शारदा राजभर, समाज सेवी श्रीकांत यादव, रामचंदर निषाद, वीरेंद्र यादव, प्रधान संतोष सिंह सहित कई सामाजिक कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया | बैठक में बनी सहमति और उठाए गए कदम यह दर्शाते हैं कि बेटी शिक्षा अधिकार आंदोलन न केवल जागरूकता फैलाने का प्रयास है, बल्कि समाज में वास्तविक बदलाव लाने की दिशा में एक सशक्त कदम है |आने वाले दिनों में इस आंदोलन से और अधिक लोगों के जुड़ने की संभावना है|

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *