कांधला,कस्बे के वार्ड-03 के सभासद ने ईओ को ज्ञापन देकर पर्यटन स्थल प्राचीन सिद्धपीठ सूरज कुंड़ महादेव मन्दिर एंवम शनिधाम मन्दिर चारदीवारी सहित अन्य विकास कार्य कराने की मांग की है। कस्बे के मौहल्ला रायजादगान वार्ड-03 के सभासद मुस्कान पत्नी अनिल बोहरा ने नगर पालिका परिषद पंहुचकर ईओ सुरेश कुमार को ज्ञापन देते हुए बताया कि उनके वार्ड-03 में पर्यटन स्थल प्राचीन सिद्धपीठ सूरज कुंड़ महादेव मन्दिर एंवम शनिधान काफी प्राचीन है। कस्बे व क्षेत्र के लोगों के साथ अन्य राज्यों से दर्शन को आने वाले श्रद्धालुओं की आस्था का केन्द्र है। कम बजट मिलने से मन्दिर का आधा अधूरा विकास हो सका है। जबकि कई महत्वपूर्ण कार्य होने बहुत आवश्यक है। जिसमें मन्दिर की चारदीवारी, तालाब का सौर्न्दयकरण, सीसी सड़क निर्माण सहित कई कार्य शामिल है। सभासद पति ने पालिका प्रशासन से उक्त कार्यो को कराने की मांग की है।