डिबाई(बुलंदशहर)उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल उत्तर प्रदेश जनपद बुलंदशहर की नगर इकाई डिबाई ने मुख्य कार्यकारी अधिकारी नई दिल्ली को भेजा 11 सूत्रीय माँग ज्ञापन।प्रांतीय अध्यक्ष लोकेश अग्रवाल के आवाहन पर आज पूरे प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर खाद्य सुरक्षा विभाग की कठिनाइयों से व्यापारियों को राहत दिलाने हेतु 11 सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्य कार्यकारी अधिकारी, नई दिल्ली को प्रेषित ज्ञापन डिबाई तहसीलदार धर्मवीर भारती को सौंपा गया.नगर अध्यक्ष दीपक गुप्ता (युवराज) ने बताया 11 सूत्रीय मांगों में खाद्य सुरक्षा मानक अधिनियम के लाइसेंस व रजिस्ट्रेशन को आजीवन करने, व्यापारियों की ट्रेनिंग हेतु टेक्निकल जानकारी, लैब टेस्टिंग हेतु एन ए बी एल लैब की सूची सार्वजनिक करने, सैंपलिंग के समय स्टेरलाइज सैंपल शीशी का प्रयोग करने, खेती में रासायनिक खाद व हानिकारक कीटनाशक के प्रयोग के कारण भूगर्भ जल व सिंचाई के जल में भारी मात्रा में केमिकल के होने के कारण फल, सब्जी, अनाज आदि खाद्य पदार्थों के मानकों का पुनः निर्धारण करने, अधिनियम की धारा 69 के अनुसार शमन व्यवस्था लागू करने आदि की मांग की गई है।