ललितपुर- उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ (संबंध अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ नई दिल्ली)के जिलाध्यक्ष विनोद निरंजन के नेतृत्व में छात्रों के हित को ध्यान में रखते हुए एवं भीषण गर्मी एवं उमस को देखते हुऐ उन्होंने एक ज्ञापन श्री मान् जिलाधिकारी को प्रेषित किया। जिसमें अवगत कराया कि जनपद में विद्युत व्यवस्था चरमरा गई है।जिस कारण विद्यालयों में लाइट नहीं आ रही है और गर्मी के कारण छात्र बेहोश होकर क्लासों में गिर रहे है l एवं बच्चे गर्मी के कारण उल्टी,दस्त के शिकार हो रहे हैl ऐसी स्थिति में माननीय जिलाधिकारी महोदय से विद्यालय समय प्रातः 8 से दोपहर 12 तक करने की मांग की गई।ज्ञापन देते समय जिलाध्यक्ष विनोद निरंजन ,ब्लॉक अध्यक्ष विरधा विनय ताम्रकार ,ब्लॉक अध्यक्ष जखौरा सत्येंद्र जैन, ,तालबेहट ब्लॉक अध्यक्ष राममिलन रजक,ब्लॉक मंत्री जखौरा मनीष खरे मौजूद रहेl