गाजियाबाद को पीजीडीएम बैच 2023-25 और 2024-26 के लिए मेरिट व इंप्रूवमेंट पुरस्कार समारोह का आयोजन किया। समारोह की शुरुआत श्री सुरिंदर सूद, निदेशक पीआर, आई.टी.एस द एजुकेशन ग्रुप, आई.टी.एस स्कूल ऑफ मैनेजमेंट के निदेशक प्रो. (डॉ.) अजय कुमार व पीजीडीएम की चेयरपर्सन डॉ. अनुषा अग्रवाल द्वारा परंपरागत दीप प्रज्वलन और सरस्वती वंदना के साथ किया गया। श्री सुरिंदर सूद, निदेशक पीआर, आई.टी.एस द एजुकेशन ग्रुप ने शिक्षा और सीखने के प्रति समर्पण के लिए सभी योग्यता और प्रदर्शन सुधार पुरस्कार विजेताओं की उपलब्धियों की सराहना की। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि आज के गतिशील वातावरण में सफलता प्राप्त करने के लिए आजीवन सीखना, अनुकूलनशीलता और चपलता आवश्यक गुण हैं। आई.टी.एस स्कूल ऑफ मैनेजमेंट के निदेशक प्रो. (डॉ.) अजय कुमार ने भी पुरस्कार विजेताओं को बधाई दी और छात्रों के बीच शैक्षणिक उत्कृष्टता और समग्र विकास को बढ़ावा देने के लिए संस्थान की प्रतिबद्धता पर प्रकाश डाला। डॉ. अनुषा अग्रवाल ने संस्थान द्वारा दिए गए इन पुरस्कारों की अवधारणा के पीछे की घटना और प्रेरणा के बारे में जानकारी दी। मेरिट व इंप्रूवमेंट पुरस्कार समारोह को दो श्रेणियों में आयोजित किया गया। मेरिट अथवा योग्यता पुरस्कार श्रेणी में शीर्ष 10 छात्रों को पुरस्कार दिए जाते हैं, जिसमें ट्राइमेस्टर 1 के 13 छात्रों, ट्राइमेस्टर III के 11 छात्रों और ट्राइमेस्टर IV के 12 छात्रों को उनके प्रदर्शन के आधार पर सम्मानित किया गया। इंप्रूवमेंट अथवा प्रदर्शन सुधार श्रेणी में ट्राइमेस्टर II से III में 5 छात्रों और ट्राइमेस्टर III से IV में 10 छात्रों को उनके प्रदर्शन में सुधार के लिए सम्मानित किया गया। इस अवसर पर आई टी एस -द एजुकेशन ग्रुप के चेयरमैन डॉ आर पी चड्ढा ने सभी छात्रों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाए दी। आई टी एस -द एजुकेशन ग्रुप के वाईस चेयरमैन श्री अर्पित चड्ढा ने छात्रों के प्रोत्साहन हेतु इस प्रकार के कार्यक्रमों के आयोजन पर प्रसन्नता जाहिर की। कार्यक्रम का समापन छात्रों को उनकी उपलब्धि पर बधाई देने और उन्हें उसी उत्साह के साथ अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास जारी रखने के लिए प्रोत्साहित करने वाली टिप्पणियों के साथ हुआ। पुरस्कार पाने वाले सभी छात्र और उनके माता-पिता उनकी उपलब्धि पर बहुत उत्साहित और खुश थे।