ग्राम पंचायत बढ़ौली में स्थापित मॉडल उचित दर दुकान का मंत्री समाज कल्याण विभाग उ0प्र0 ने फीता काटकर किया लोकार्पण

Share

ग्राम पंचायत बढ़ौली में स्थापित मॉडल उचित दर दुकान में ई-वेइंग स्केल लिंक्ड ई-पॉस मशीन का मा0 राज्यमंत्री समाज कल्याण विभाग उ0प्र0 ने किया शुभारंभ
सोनभद्र। ग्राम पंचायत बढ़ौली में स्थापित माॅडल उचित दर दुकानों का शनिवार को मा0 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा लोकार्पण एवं 79,000 उचित दर दुकानों पर ई-वेइंग स्केल लिंक्ड ई-पॉस मशीनों के माध्यम से खाद्यान्न वितरण शुभारंभ कार्यक्रम का सजीव प्रसारण दिखाया गया। इस मौके पर राज्यमंत्री समाज कल्याण विभाग संजीव कुमार गौंड़, विधायक घोरावल के प्रतिनिधि सुरेन्द्र कुमार मौर्या, सांसद के प्रतिनिधि सूर्यकान्त त्रिपाठी, जिला पंचायत सदस्य मोहन कुशवाहा, जिला पूर्ति अधिकारी गौरी शंकर शुक्ला, अपर जिला सूचना अधिकारी विनय कुमार सिंह, ए0आर0ओ0 पूर्ति विभाग रिपुसूदन आर्या, लाभार्थीगण व जनमानस ने मा0 मुख्यमंत्री जी के सम्बोधन का सजीव प्रसारण देखा। इस मौके पर मंत्री जी ने ग्राम पंचायत बढ़ौली में स्थापित मॉडल उचित दर दुकान का फीता काटकर लोकार्पण किया। इस दौरान मंत्री जी ने ग्राम पंचायत बढ़ौली में स्थापित मॉडल उचित दर दुकान में ई-वेइंग स्केल लिंक्ड ई-पॉस मशीन का शुभारंभ भी किया। मंत्री जी ने उपस्थित जनमानस को सम्बोधित करते हुए कहा कि, मा0 प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी व मा0 मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में पूरी पारदर्शिता के साथ हर गरीब के घर को निःशुल्क राशन उपलब्ध कराया जा रहा है, प्रदेश में सड़कों का निर्माण किया जा रहा है, हर घर को नल से जल की सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है, देश एवं प्रदेश मा0 प्रधानमंत्री जी व मा0 मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में परस्पर विकास के पथ पर अग्रसर हो रहा है। उन्होंने कहा कि, समाज के अन्तिम पायदान पर खड़े व्यक्तियों को विकास की मुख्य धारा लाने हेतु केन्द्र एवं प्रदेश सरकार अनेक जन कल्याणकारी योजनाएं संचालित कर रही है। उन्होंने कहा कि, विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान गांवों में कैम्प लगाकर हर व्यक्तियों को सरकार की योजनाओं से लाभान्वित किया जा रहा है और जन-जन का विकास हो रहा है। इस दौरान  विधायक घोरावल के प्रतिनिधि सुरेन्द्र मौर्या ने भी केन्द्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए कहा कि, देश के मा0 प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी व मा0 मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ जी के नेतृत्व में देश व प्रदेश का चैमुखी विकास हो रहा है। कार्यक्रम के समापन के अवसर पर जिला पूर्ति अधिकारी गौरीशंकर शुक्ला ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का सफल संचालन साधना मिश्रा द्वारा किया गया। इस मौके पर पूर्ति निरीक्षक  प्रीतम कुमार तिवारी, स्टेनो पूर्ति कार्यालय राम सिंह, कोटेदार संतोष कुमार चौबे, जनप्रतिनिधिगण सहित अन्य सम्बन्धितगण उपस्थित रहें।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *