बाल एवं‌ पुष्टाहार राज्यमंत्री श्रीमती प्रतिभा शुक्ला  सम्पन्न।बजट को बताया विकासोन्मुख

Share

ललितपुर -भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय पर आयोजित एक पत्रकार वार्ता में उत्तर प्रदेश सरकार की बाल एवं पुष्टाहार राज्यमंत्री श्रीमती प्रतिभा शुक्ला ने हाल के केन्द्रीय बजट को विकासोन्मुख बजट बताया। उन्होंने कहा कि कृषि प्रधान देश होने से सबसे अधिक कृषि क्षेत्र पर और किसानों को हित में बजट बताया। उन्होंने कहा कि पी एम सूर्य योजना से उतर प्रदेश में लगभग बीस लाख परिवारों को लाभ होगा ।नई कर प्रणाली में कर स्लैब पुनर्गठन से ग्यारह लाख राज्यकर्मियों को लाभ होगा ।यह बजट रामराज्य की संकल्पना को साकार करने बाला बजट बताया । केन्द्र सरकार से सहायता उत्तर प्रदेश की आर्थिक स्थिरिता को मजबूती प्रदान करेगा एवं प्रदेश तीन ट्रिलियन इकानामी के संकल्प को हासिल करेगा उन्होंने कहा कि बुन्देलखण्ड में झांसी से दतिया तक तीन ट्रैक की लाईन बनाने की योजना है । पत्रकारों द्वारा ललितपुर में आंगनबाड़ी में खाद्यान्न वितरण में ओ टी पी सम्बन्धित आ रही परेशानी को लेकर उन्होंने आश्वासन दिया कि शीघ्र ही इस का विकल्प खोजा जायेगा। खेत तालाब सम्बन्धित शिकायतों एवं सरकारी खाद्यान्न वितरण की शिकायतों को लेकर  उन्होंने सरकार में उच्च नेतृत्व से वार्ता कर तत्सम्बन्धित नियमानुसार चर्चा  करने की बात कही ।पत्रकार वार्ता के दौरान जिला अध्यक्ष राजकुमार जैन, जिला कोषाध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद सड़ैया, जिला मीडिया प्रभारी देवेन्द्र गुरु, जिला महामंत्री महेश श्रीवास्तव, नगर अध्यक्ष मनीष अग्रवाल जिला मंत्री निखिल रामकुमार तिवारी,गौरव चौधरी, रुचिका बुन्देला,किरन सैन, शशिशेखर पांडेय, अरविंद सिंघई नेता जी,विक्रांत रावत, जगभान सिंह राजपूत आदि उपस्थित रहे।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *