सादुल्लाहनगर बलरामपुर/मदरसा दारूल उलूम सरकारे आसी में अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी के मौजूदगी में अल्पसंख्यक अधिकार दिवस मनाया गया । अल्पसंख्यक अधिकार दिवस के मौके पर संस्था के संस्थापक सैयद मुहिब्बुल हक ने जिला अल्पसंख्यक अधिकारी को माला पहनाकर सम्मानित किया, एवं अल्पसंख्यकों के अधिकारों के बारे में बच्चों को एवं उनके अभिभावकों को जागरूक किया ।उन्होंने बताया कि यदि समाज और देश में नाम रोशन करना है तो आपको तालीम हासिल करनी पड़ेगी ,बगैर तालीम के कोई भी कौम तरक्की नहीं कर सकती। इस मौके पर सैय्यद मुफ्ती मुशाहिद रज ने देश के अल्पसंख्यक वर्ग के लोगों उनके अधिकारों के बारे में जागरूक किया और बताया कि जो कौम तालीम हासिल नहीं करती वो समाज में पिछड़ जाती है। इसलिए अल्पसंख्यकों को अच्छी तालीम हासिल करनी चाहिए। अच्छी तालीम हासिल करके ही हम अपने अधिकारों को प्राप्त कर सकते हैं। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी यशवंत मौर्य ने बताया कि सरकार अल्पसंख्यक वर्ग के लोगों के लिए प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम, मौलाना आजाद शिक्षा फाउंडेशन, सीखो और कमाओ योजना, नई मंजूरी योजना, उस्ताद योजना आदि अनेकों योजनाएं चला रही हैं जिससे अल्पसंख्यक वर्ग के लोग अपने जीवन स्तर में सुधार कर सकते हैं। कार्यक्रम का संचालन कर रहे अध्यापक खान मोहम्मद ने इस मौके पर बच्चों को बताया कि संविधान के अनुच्छेद 29 व 30 हमे बताता है कि अल्पसंख्यक अपने धर्म, भाषा और संस्कृति को स्वतंत्र रूप से बनाए रख सकते हैं तथा अपनी शैक्षिक संस्थाएं स्थापित करने और उनके हितों की रक्षा करता है। अध्यापक विनय कुमार मिश्र, अध्यापक दिलदार हुसैन सिद्दीकी व अध्यापक अब्दुल वहीद साहब ने इस मौके पर बच्चों को मेहनत और लगन के साथ शिक्षा ग्रहण करने के लिए प्रेरित किया। संस्था के प्रधानाचार्य निजामुद्दीन साहब ने बच्चों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि यदि ईमानदारी और लगन के साथ इल्म हासिल किया जाए तो आप किसी भी क्षेत्र में अपना मुकाम हासिल कर सकते हैं। इस आयोजन में संस्था के मौलाना असरार अहमद, मौलाना सैय्यद फरहान रजा, मौलाना सैय्यद इरफान रजा, हाफिज मोहम्मद अनवारूल हक, सैय्यद फैजान रजा, कारी मोहम्मद इरफान, शाकिर अली, मोहम्मद तैय्यब हाशमी, मौलाना मोहम्मद गुफरान, मौलाना रियाजउद्दीन, सैय्यद जफर, कमर अहमद एवं अभिभावकगण मौजूद रहे।