विनीत अवस्थी
कन्नौज-जनपद के तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के नुनारी गांव के पास ईशन नदी के किनारे जानवर चराने बालों ने आंखों मे पट्टी, हांथ पैर बधें और मुंह मे कपडा़ ठुसा देख उसके पास गए। और उस युवक के हांथ पैर व आंखो की पट्टी खोली तो उस युवक ने बताया कि कार सबार बदमांशो ने उसका अहपरण कर लिया था। और उसे यहां फेक कर चले गए। पीड़त ने तिर्वा कोतबाली पुलिस को तहरीर दी।
कानपुर नगर के ककवन थाना क्षेत्र के अहमदपुर नदिहा गांव के रहने बाले सुनील कुमार एक दिन पहले कानपुर कोर्ट गए थे। जहां वह अपना काम निपटाकर दोपहर बाद अपने घर वापस लौट रहे थे। जैसे ही वह बिल्हौर से ककवन रोड पर पहुंचे, तभी कर सवार बदमाशों ने उनके पास आकार कार रोकी और हमें घसीट कर कार में डाल लिया। इसके बाद हाथ पैर बांध दिए मुंह में कपड़ा ठूंस दिया और आंखों में पट्टी भी बांध दी।इसके बाद उसे किसी जगह पर ले गए। जहां कुछ देर रूकने के बाद उसे फिर से कार में घसीट कर ड़ाल लिया और कार लेकर चल दिए। बदमाशों ने युवक के हाथ पैर बांधकर आंख में पट्टी बांधी और मुंह में कपड़ा ठूंस दिया। और कपड़े उतार कर उसे एकांत जगह में फेंक दिया। कपड़े न होने की वजह से वह सर्दी में ठिठुरता रहा। वहां जानवर चराने गए लोगों की नजर इस युवक पर पड़ी। तो वह सभी लोग इकट्ठे होकर उसे युवक के पास पहुंचे। ग्रामीणों ने हाथ पर खोलकर उस युवक से बात। तो उसने बताया कि उसका अपहरण कर बदमाशों ने यहां एकांत सुनसान जगह पर फेंक कर भाग गए। ग्रामीणों ने फोन पर उस युवक के परिजनों को सूचना दी। परिजनों ने आकर तिर्वा कोतवाली मे तहरीर दी। तिर्वा कोतवाली प्रभारी विजय सिंह ने बताया तहरीर मिलने के बाद पुलिस जांच कर रही है।