भदोही। पर्यटन विकास योजनाओं की प्रगति की समीक्षा हेतु औराई विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत स्थित चकवा चंदेल मंदिर एवं त्रिलोकपुर, औराई स्थित संत रविदास मंदिर का स्थलीय निरीक्षण माननीय विधायक औराई दीनानाथ भास्कर, जिलाधिकारी शैलेष कुमार तथा मुख्य विकास अधिकारी बाल गोविंद शुक्ल द्वारा किया गया। निरीक्षण के दौरान जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा पर्यटन विकास से संबंधित कार्यों की प्रगति का अवलोकन किया गया। दोनों धार्मिक स्थलों को पर्यटन के दृष्टिकोण से विकसित किए जाने हेतु शासन द्वारा विशेष योजना के अंतर्गत विभिन्न निर्माण कार्य कराए जा रहे हैं, जिनमें निम्नलिखित प्रमुख विकास कार्य सम्मिलित हैं। सत्संग हॉल का निर्माण,शौचालय ब्लॉक (टॉयलेट कॉम्प्लेक्स),पत्थर की रेलिंग (स्टोन रेलिंग),सोलर स्ट्रीट लाइट की स्थापना,स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था,मुख्य प्रवेश द्वार का निर्माण,आगंतुकों के लिए बेंच एवं विश्राम स्थल की व्यवस्था आदि।
अधिकारियों ने बताया कि उपर्युक्त कार्य वर्तमान में अंतिम चरण में हैं, किंतु कुछ स्थानों पर निर्माण कार्यों में आंशिक कमियाँ पाई गईं। इस पर विधायक एवं जिलाधिकारी द्वारा संबंधित कार्यदायी एजेंसियों को निर्देशित किया गया कि इन कमियों को यथाशीघ्र दूर कर कार्यों को पूर्ण गुणवत्ता एवं समयबद्धता के साथ पूरा किया जाए, जिससे कि श्रद्धालुओं एवं पर्यटकों को बेहतर सुविधाएँ उपलब्ध हो सकें। विधायक दीनानाथ भास्कर ने कहा कि “धार्मिक पर्यटन के माध्यम से स्थानीय अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलती है तथा क्षेत्रीय सांस्कृतिक धरोहरों का संरक्षण एवं संवर्धन सुनिश्चित होता है। सरकार की प्राथमिकता है कि इन स्थलों को पर्यटन मानचित्र पर प्रमुख स्थान दिलाया जाए। जिलाधिकारी शैलेष कुमार ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि स्थानों की साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था, सुरक्षा तथा आगंतुकों की सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा जाए तथा कार्यों की नियमित मॉनिटरिंग कर गुणवत्तापूर्ण निष्पादन सुनिश्चित किया जाए। मुख्य विकास अधिकारी बाल गोविंद शुक्ल ने बताया कि निर्धारित समयसीमा के भीतर सभी कार्य पूर्ण कर इन स्थलों को श्रद्धालुओं के लिए पूरी तरह क्रियाशील बना दिया जाएगा।