विधायक ने कान्हा गौशाला का किया औचक निरीक्षण व्यवस्थाएं मिली चाक चौबंद

Share

चरखारी महोबा*। विधायक डॉ० ब्रजभूषण राजपूत ने आज चरखारी नगर के वार्ड रूपनगर में स्थित कान्हा गौशाला का औचक निरीक्षण किया जिसमें गौवंशों के लिए साफ पेयजल, भूसा ,हरा चारा, गुड़, अजवायन, पशु आहार, आटा आदि समुचित मात्रा में उपलब्ध पाये गये विधायक ने गौवंशों को हरा चारा, केला, गुड़, चना इत्यादि खिलाये एवं कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये तथा उन्हें तत्काल अमल में लाने के लिए निर्देशित किया गौरतलब है कि विधायक चरखारी ने आज सावन माह के प्रथम सोमवार को गौशाला में मनाने का निश्चय किया वह अचानक गौशाला पहुंचे वहाँ गौवंशो की व्यवस्थाए देखी इसके उपरान्त विधायक ने स्वंय कटिया मशीन चलाकर हरा चारा , केला, गुड़, चना इत्यादि खिलाकर अपना सावन का प्रथम सोमवार मनाया एवं वहाँ उपस्थित कर्मचारियो को कहा कि गाय,साँड एवं छोटे बछड़ों के लिए अलग अलग व्यवस्थाएं होना चाहिए कृत्रिम गर्भाधान द्वारा नस्ल सुधार किया जाये क्योंकि सूबे के मुख्य मंत्री  योगी आदित्यनाथ की बहुउददेशीय परियोजना है अन्ना पशुओं के संरक्षण एवं संवर्धन जिससे किसानों को रात रात भर जागकर अपने खेतों की रखवाली नहीं करना पड़ता है एवं अन्ना पशुओं के कारण जो सड़क दुघर्टनायें होती थी उन पर भी अब कमी आई है मौके पर विधायक प्रतिनिधि उदित राजपूत, रोहित कटियार नगर पालिका के वरिष्ठ लिपिक अयूब खाँ, सौरभ सक्सेना, गौशाला प्रभारी राजेन्द्र दिहुलिया, तेजप्रताप सिंह ,सावंत राजपूत आदि मौजूद रहे

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *