बुलंदशहर। नरसेना थाना क्षेत्र के एक गांव में किसान के करीब चार दर्जन से भी अधिक सफेदा के छोटे पौधों को काट डाला है। पीड़ित किसान ने थाने में नामजद दो व्यक्तियों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
नरसेना थाना क्षेत्र के फरीदाबाँगर गांव निवासी विपिन की पत्नी प्रवेश में थाने में तहरीर देकर बताया कि बीते बृहस्पतिवार को चार दर्जन से भी अधिक सफेदा के छोटे पौधे अपने खेतों पर लगाए थे। अज्ञात समय में गांव के ही दो व्यक्तियों ने धारदार वस्तु से सफ़ेदा के छोटे पेड़ों को काट दिया। शुक्रवार को विपिन हुआ उसकी पत्नी खेतों पर मुझे तो उन्होंने देखा कि उनके सारे पौधे कटे हुए मिले। पीड़ित किसान ने उन व्यक्तियों से इस बात का विरोध किया तो उन्होंने पीड़ित किसान के साथ अभद्रता करने लगे। पीड़ित किसान ने दोनों व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। इस संबंध में बुगरासी चौकी इंचार्ज सुमित कुमार ने बताया कि तहरीर प्राप्त हो गई है। जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी