एस के श्रीवास्तव विकास
वाराणसी/-सहायक आयुक्त सहकारिता सोमी सिंह के निर्देश पर एडीओ सहकारिता अवधेश सिंह ने जोगापुर और कचनार धान क्रय केन्द्रो का निरीक्षण किया।निरीक्षण मे जोगापुर क्रय केन्द्र पर 84 किसानो से 10200 कुंतल खरीद हो चुकी है।क्रय प्रभारी राजेश सिंह ने बताया कि वर्तमान मे 5170 कुंतल धान की डिलीवरी हो चुकी है।क्रय केन्द्र प्रभारी ने बताया कि सभी 84 किसानो के खाते मे धान के मूल्य का भुगतान हो चुका है।कचनार बी-पैक्स पर संचालित क्रय केन्द्र के निरीक्षण मे 60 किसानो से 3100 कुंतल धान खरीद पाई गई।केन्द्र प्रभारी रामचंद्र पाल ने बताया कि इसमें 2398 कुंतल धान की डिलीवरी हो चुकी है।एडीओ सहकारिता अवधेश सिंह ने कहा कि खरीद मे तेजी लाकर लक्ष्यानुरूप प्रगति बढ़ायें।एडीओ सहकारिता ने बताया कि आराजी लाइन ब्लाक मे खुले कुल पाँच धान क्रय केन्द्रो पर अभी तक पैंतीस हजार कुंतल धान खरीद हो चुकी है।सभी क्रय प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि क्रय केन्द्र के अभिलेख अद्यतन रखें और सीएमआर का शतप्रतिशत संप्रदान सुनिश्चित करायें।एडीओ सहकारिता ने यह भी निर्देशित किया कि सभी केन्द्र प्रभारी अपनी लागिन से प्रतिदिन दस दस किसानो का गेहू बेचने हेतु रजिस्ट्रेशन कराना सुनिश्चित करें।निरीक्षण के समय शाखा प्रबंधक जय प्रकाश चौबे,राजेश सिंह,विवेक सिंह,एवँ रामचंद्र पाल उपस्थित रहे।