दो कारों की भीषण टक्कर में मां-बेटे की मौत, बहू घायल 

Share

धामपुर‌। नेशनल हाईवे 734 पर रविवार की सुबह करीब आठ बजे धामपुर थाना क्षेत्र के गांव चक सहजानी के पास दो कारों के बीच आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गई। दुर्घटना में एक कार सवार मां-बेटे की मौत हो गई, जबकि परिवार की एक महिला गंभीर रूप से घायल गई है। घायल को इलाज के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसको हायर सेंटर रेफर कर दिया  गया है।
उत्तराखंड के जिला हरिद्वार के रुड़की निवासी चंद्रशेखर भट्ट अपने परिवार के साथ रविवार सुबह रुड़की से रुद्रपुर जाने के लिए कार में सवार होकर घर से निकले। जैसे ही उनकी कार धामपुर में गांव चक शहजानी के पास पहुंचे तो सामने से आ रही अनियंत्रित कार ने उनकी कार में जोरदार टक्कर मार दी। दुर्घटना में कार ईऑन में सवार चंद्रशेखर (25 वर्ष) पुत्र चेतन भट्ट निवासी रुड़की उत्तराखंड, उसकी माता  माधवी भट्ट (55 वर्ष) और प्रीति उम्र लगभग 23 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि सड़क हादसा इतना भीषण था कि दो कारों की आपस में टक्कर होने के बाद एक कार डिवाइडर पर चढ़ गई।
उधर सूचना पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को सीएचसी धामपुर में भर्ती कराया गया, जहां पर चिकित्सकों ने चंद्रशेखर तथा उनकी माता श्रीमती माधुरी भट्ट को मृत घोषित कर दिया। जबकि डॉक्टरों ने घायल महिला को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया है। दूसरी गाड़ी जीप का चालक अमरजीत सिंह पुत्र जगदीश सिंह निवासी ग्राम बांसखेड़ा थाना उमरिया जिला पीलीभीत सामान्य रूप से घायल हुआ, जिसको प्राथमिक उपचार के उपरांत पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। पुलिस द्वारा मृतकों का पंचनामा भरा जा रहा है। कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक राजेश चौहान का कहना है कि पुलिस द्वारा आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *