माँ हमें संस्कारित कर सभ्य समाज ने जीना सिखाती है : सुविधा इटौरिया

Share

 मातृ दिवस के साथ साथ मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन
उरई। एल्ड्रिच पब्लिक स्कूल नया रामनगर उरई में मातृ दिवस के साथ मतदाता जागरूकता का कार्यक्रम हुआ। मातृ दिवस का शुभारम्भ विद्यालय की चैयर पर्सन श्रीमती सुविधा इटौरिया ने सरस्वती पूजन के साथ शुभारम्भ किया। इस अवसर पर बच्चों की माताएं भी उपस्थित रहीं।
इस अवसर पर श्रीमती सुविधा इटौरिया ने बच्चों से कहा कि हमारे जीवन में माँ का स्थान सर्वश्रेष्ठ है। हमारी माँ प्रथम गुरु होती है, वह सब अच्छा अच्छा सिखाती है, हमे अच्छा इंसान बनाती है अच्छे संस्कार डालती है और समाज में नेक इंसान बनाकर सम्मानीय जीवन जीना सिखाती है। इसलिए हमें हमेशा माँ की बात मानना चाहिए। सम्मान करना चाहिए। श्रीमती सुविधा इटौरिया ने कहा कि 20 मई दिन सोमवार 2024 को मतदान होना है। सभी मातृ शक्ति पहले मतदान करें फिर जलपान करेगी। लोकतंत्र के इस महान पर्व पर सभी को सहभागी बनना है। इस अवसर पर श्रीमती सुविधा इटौरिया ने मतदान की शपथ दिलाई। उन्होंने आदरणीय जिलाधिकारी के निर्देश पर बच्चों से अपील की कि अपने घर के पास 2 घरों में जाकर मतदान के लिए बुलावा दे और मतदान करने के लिए आग्रह करें और अपने घर से शत प्रतिशत मतदान करवाए। इस अवसर पर स्कूल मे बच्चों की माँ श्रीमती सुधा गुप्ता, रेखा पोरवाल, आकांक्षा शर्मा, नेहा गुप्ता, राम जानकी, संगीता गुप्ता, कुमकुम गुप्ता, रितु गुप्ता, पूनम पुरवार, अंजली, बिन्दु, संगीता सक्सेना, शशी गुप्ता, सीमा गुप्ता, ज्योति गुप्ता, ज्योति वर्मा, प्रीति गुप्ता, वन्दना, पूजा गुप्ता, सोभा द्विवेदी, नेहा गुप्ता, सारिता गुप्ता, पार्वती, नेहा गुप्ता, रेनू कुशवाहा, पुष्पा निरंजन, आदि ने सहभागिता की। विद्यालय के प्रधानाचार्या श्रीमती नीलमा पाण्डेय ने मतदान बढ़ाने की अपील की। विद्यालय की टीचर्स सृष्टि पुरवार, नेहा गुप्ता, निक्की शुक्ला, स्वाति श्रीवास्तव, गोपाल, ज्योति चौरसिया, संगीता गुप्ता, इन्दु पाण्डेय, गरिमा, पूर्णिमा, आकांक्षा शर्मा आदि उपस्थित रहीं। अंत में विद्यालय की उप प्रधानाचार्या रचना गुप्ता ने सभी का आभार व्यक्त किया।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *