सांसद डॉ0 विनोद बिंद ने मुख्यमंत्री से मिलकर उठाये जिले के कई अहम मुद्दे

Share

भदोही। सांसद डा० विनोद कुमार बिन्द मंगलवार को लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर जिले की विभिन्न समस्याओ को लेकर अवगत कराया है। सांसद ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से कोनिया क्षेत्र में पक्के पुल निर्माण, कालीन निर्यात को बढ़ावा देने हेतू 10 प्रतिशत जीआई टैग उत्पादों पर प्रोत्साहन योजना लागू करने, ज्ञानपुर ब्लाक में गेस्ट हाउस के निर्माण को लेकर मांग करते हुए पत्र सौपा।
सांसद डा० विनोद कुमार बिन्द ने जनपद की महत्वपूर्ण समस्याओ के निस्तारण को लेकर मुख्यमंत्री से भेंट की है। कोनिया क्षेत्र में गंगा पर पुल का निर्माण हो इसको लेकर गहन चर्चा सीएम से की गई साथ में भदोही परिक्षेत्र से कालीन निर्यात में बढ़ावा हो इसको लेकर उन्होंने बड़े मुद्दे को उठाते हुए सीएम को अवगत कराया की जम्मू कश्मीर सरकार द्वारा जीआई टैग प्राप्त हस्तशिल्प व हथकरघा उत्पादों पर 10 प्रतिशत निर्यात प्रोत्साहन अधिकतम 5 करोड़ तक देने की योजना लागू की है उसी तर्ज पर भदोही ,वाराणसी, मिर्ज़ापुर क्षेत्र के जीआई टैग प्राप्त कालीन के निर्यात पर अगर 10 प्रतिशत प्रोत्साहन योजना लागू होगी तो स्थानीय रोजगार को बढ़ावा मिलेगा जिससे ग्रामीण अर्थ्व्यस्व्था मजबूत होगी और कारीगरों का पलायन रुकेगा। भारत से निर्यात में बढ़ोत्तरी होगी एवं वोकल फार लोकल अभियान को मजबूती मिलेगी। इसके आलावा सांसद ने ज्ञानपुर ब्लाक में एक मिनी गेस्ट के निर्माण की भी मांग सीएम से की है। सांसद डा० विनोद कुमार बिन्द ने कहा की मुख्यमंत्री जी से कोनिया पुल निर्माण, निर्यात पर प्रोत्साहन योजना, गेस्ट हाउस निर्माण को लेकर विस्तृत चर्चा हुई। गंगा पर पुल मेरी प्राथमिकता है एवं जिले की जीवन रेखा कालीन उद्योग और आगे कैसे बढे इसको लेकर लगातार जरूरी कदम प्रदेश व केंद्र सरकार से समन्वय स्थापित कर उठाये जा रहे है। उन्होंने कहा की मुख्यमंत्री जी ने इन मामलो को लेकर जरुरी कदम उठाने का आश्वासन दिया है।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *