सांसद पं अनुराग शर्मा  ने किया बूथ कार्यकर्ताओं से सम्बाद

Share

ललितपूर- लोकसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए, विधानसभा क्षेत्र ललितपुर क्षेत्र अंतर्गत बूथ उगरपुर , कंधारी कलां,पूरा बिरधा,चुरावनी, नत्थीखेड़ा, राधापुर ,कड़ेसरा कलां आदि में झॉंसी-ललितपुर के लोकप्रिय सासंद एवं भारतीय जनता पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी  पं अनुराग शर्मा के साथ ललितपुर सदर  विधायक रामरतन कुशवाहा एड  एवं जिला पंचायत अध्यक्ष कैलाश नारायण निरंजन ने जी ने भारतीय जनता पार्टी की बूथ कमेटियों से साक्षात्कार कर बूथ अध्यक्षों को सम्मानित किया एवं समस्त बूथ कमेटियों से सम्बाद किया। इस अवसर पर ग्रामीणों से  जनसंपर्क  कर उनसे सम्बाद स्थापित कर विकास कार्यों पर चर्चा भी की। इस अवसर पर सांसद अनुराग शर्मा ने कहा कि हमारा उच्च नेतृत्व सदैव से आखिरी पंक्ति तक खड़े व्यक्ति तक विकास की रोशनी ले जाने का पक्षधर  रहा है। हमारे प्रेरणा  पुंज्य पं दीनदयाल उपाध्याय जी की सोच थी कि विकास की किरण जब तक अंतिम पंक्ति तक खड़े व्यक्ति तक नहीं पहुंचे तब तक प्रगति अधूरी ही मानी जायेगी।उन्होंने कहा कि हमारी सांगठनात्मक इकाई में सब से अन्तिम इकाई बूथ कमेटी होती है और बूथ कमेटी से सम्बाद होने का मतलब हमने समस्त कार्यकर्ताओं से सम्पर्क कर लिया है ।इस अवसर सदर विधायक रामरतन कुशवाहा एड ने कहा कि हमारी बूथ इकाई मजबूत होने का मतलब होता है कि हमारा सारा संगठन मजबूत है जैसे कि जंजीर की एक कड़ी की मजबूतता सारी जंजीर की मजबूती निर्धारित करती है।
जिला पंचायत अध्यक्ष कैलाश नारायण निरंजन ने कहा कि संगठन के उच्च नेतृत्व के निर्देशानुसार हम लोग बूथ का क्लासीफिकेशन कर ए ग्रेड के बूथ को डबल ए ग्रेड तक ले जाने एवं डी क्लास के बूथ को ए ग्रेड तक पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इसी नाते हम लोग हर बूथ तक पहुंच कर बहां कार्यकर्ताओं से सम्पर्क कर बूथ को मजबूत करने का प्रयास कर रहे हैं। इस अवसर पर सांसद, सदर विधायक, जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा समस्त बूथ अध्यक्षों का सम्मान किया गया  एवं समस्त ग्रामीण जनों से भाजपा की केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे विकास कार्यों को लेकर चर्चा की गई।
इस अवसर पर बरिष्ठ भाजपा नेता अशोक गोस्वामी,विधानसभा संयोजक गन्धर्व सिंह लोधी बाबू जी, किसान मोर्चा के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अजय पटैरिया, जिला मीडिया प्रभारी देवेंद्र गुरु,मण्डल अध्यक्ष गण मुलायम सिंह लोधी, नीरज पटैरिया,जिला पंचायत सदस्य गण मानसिंह यादव खैरी, बृजेन्द्र सिंह यादव, पूर्व जिला उपाध्यक्ष सुशील अग्निहोत्री गुड्डू,जिला मंत्री धर्मेश द्विवेदी, दिनेश गोस्वामी एड, उमाशंकर भोंड़ेले,के पी सिंह बुन्देला,कैलाश लोधी, राघवेंद्र सिंह लोधी, प्रानसिंह लोधी, बहोरन सिंह लोधी, जगभान सिंह लोधी आदि उपस्थित रहे।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *