उरई। भारत विकास परिषद के क्षेत्रीय संयुक्त महासचिव एवं बृज कुंवर देवी एल्ड्रिच पब्लिक स्कूल के प्रबंधक इं अजय इटौरिया ने जिला निर्वाचन अधिकारी जी की पहल पर विद्यालय के अभिभावकों एवं बच्चों के साथ घर घर जाकर निमंत्रण देने का अभियान की शुरुआत की। इस अभियान में जालौन के सभी भारत विकास परिषद की शाखाओं उरई, जालौन, कोंच, कालपी, एट, माधौगढ़ में शाखा के सदस्य घर घर जाकर 20 मई 2024 को अपने अपने मतदान केंद्र पर मतदान करने के लिए न्योता देकर लोकतंत्र के इस महापर्व में शामिल हो कर सहभागिता करें। इस अवसर पर उरई शाखा के अध्यक्ष प्रवीण गुप्ता, राजेश निगोतिया, राजेश चंद गुप्त, माधव, सचिव, रवि, आदि ने एक स्वर से सहमति दी।