किसानों के मसीहा थे मुलायम सिंह यादव रमाशंकर राजभर

Share

बेल्थरारोड बलिया/ स्थानीय तहसील क्षेत्र ने गुरुवार को सपा के संस्थापक पूर्व मुख्यमंत्री व पूर्व रक्षामंत्री मुलायम यादव की द्वितीय पुण्यतिथि पर पार्टी कार्यकर्ताओ ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित किया इस दौरान सलेमपुर लोकसभा सपा सांसद रमाशंकर राजभर ने कहा कि समाजवाद के प्रतीक किसानों के मसीहा रहे स्व.मुलायम सिंह यादव के व्यक्तित्व एवं कृत्रित्व पर विस्तार से प्रकाश डाला उन्होंने कहा कि मुलायम सिंह यादव किसानों गरीब मजलुमो के मसीहा थे मुख्यमंत्रीत्व काल मे प्रदेश के किसानों गरीबो की लड़ाई आजीवन लड़ते रहे  केंद्र में रक्षामन्त्री बनने पर उन्होंने ने सेना के जवानों के लिए शहीद होने पर उनके घर तक पूरे सैनिक सम्मान के साथ शव आने का आदेश कर नए युग का सूत्रपात किया उन्होंने 1967 में प्रजा सोशललिस्ट पार्टी के टिकट पर जसवंत नगर विधान सभा सीट से महज 28 साल की उम्र में विधायक बने थे अपने राजनीतिक जीवन काल में बहुत सारे उतार चढ़ाव देखते हुए 4 अक्टूबर 1994 में सपा की स्थापना की थी इस मौके पर बब्बन यादव सपा नेता सज्जन पासवान पूर्व जिला पंचायत सदस्य अमरजीत यादव सभासद मोहम्मद सद्दाम पतिराम यादव सहित सैकड़ों समाजवादी नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *