(सादिक सिद्दीक़ी)
कांधला, शासन-प्रशासन के आदेशानुसार नगर पालिका प्रशासन द्वारा विशेष साफ-सफाई अभियान चलाया गया। शुक्रवार को शासन-प्रशासन के आदेशानुसार नगर पालिका परिषद कांधला के अध्यक्ष हाजी नजमुल इस्लाम निर्देशन मे नगर के वार्ड के सभी 25 वार्डो व सार्वजनिक स्थानों पर स्वच्छ भारत मिशन के अर्न्तगत सफाई एंव खाद्य निरीक्षक शैशिल मलिक और स्वास्थय एवम सफाई लिपिक अमरीश कुमार के नेतृत्व में विशेष साफ-सफाई अभियान चलाया गया। इस दौरान नगर के सभी स्थानों से कूड़ा गंदगी को स्थानों से उठाकर डंपिंग ग्राउंड में भेजा गया। तथा लोगों से स्वच्छता अभियान में सहयोग करने की अपील के साथ ही स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। उन्होने बताया कि 15 दिन तक विशेष सफाई अभियान चलाया जायेगा। धार्मिक स्थल, सार्वजनिक चौराहों, गली मौहल्लों , वार्ड- तथा स्टैण्डों पर सफाई अभियान चलाया गया। नगर पालिका के अभियान से नगर पूरी तरह से साफ सुथरा और चमक उठा। जिसकी नगर के लोगों ने विशेष प्रंशसा की। इस दौरान सफाई नायक राशिद, गुलजार, सतीश सहित दर्जनों लोग मौजूद रहें।