पालिकाध्यक्ष पति डॉ. मो. अतहर अंसारी ने अपनी देखरेख में कराया नाले की सफाई 

Share

कहा नाला साफ होने के बाद नगर को जलभराव से मिलेगी निजात
भदोही। नगर पालिका परिषद के सफाईकर्मी बारिश के मौसम को देखते हुए नालों की साफ-सफाई करने में लगे हुए हैं। शनिवार को पालिकाध्यक्ष पति डॉ. मो. अतहर अंसारी नगर के वार्ड नंबर 13 बाजार सरदार खां चौरी रोड के नाले की साफ-सफाई अपनी देखरेख में कराई। इस समय बरसात का मौसम चल रहा है। बारिश हो जाने के बाद नगर के विभिन्न मोहल्लों में जलभराव हो जा रहा है। नगर में कहीं भी जलभराव जैसी स्थिति पैदा न हो। इसके लिए नगर पालिका परिषद अध्यक्ष के निर्देश पर सफाईकर्मी नालों की साफ-सफाई करने में लग गए हैं। उनके द्वारा बड़े नालों की सफाई की जा रही है। ताकि वहां पर बरसात का पानी न रुके और नाले के रास्ते नदी में बह जाए। शनिवार को नगर के वार्ड संख्या 13 बाजार सरदार खां चौरी रोड के नाले को सफाई कर्मियों द्वारा सफाई की जा रही थी। तभी वहां पर पालिकाध्यक्ष पति डॉ.अतहर अंसारी पहुंचे। उन्होंने अपनी देखरेख में वहां के नाले की साफ-सफाई कराई। पालिकाध्यक्ष पति द्वारा सफाईकर्मियों को निर्देश दिए की नगर की साफ सफाई पर विशेष ध्यान दे। नगर में साफ-सफाई के बाद निकलने वाले कूड़ो का उठान भी नियमित रूप से किया जाए। उन्होंने कहा कि नालों की साफ-सफाई हो जाने के बाद नगर में जलभराव की समस्या से निजात मिलेगा। उन्होंने नगरवासियों से नगर को साफ-सुथरा रखने में सहयोग करने की अपील की। ताकि नगर स्वच्छ और सुंदर बना रहें।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *