कांधला कस्बे को चमकाने के लिए नगर पालिका कर्मचारियों ने कस्बे में सफाई अभियान चलाया और कस्बे के नाले सहित सड़कों पर पड़े कूड़े को पालिका कर्मचारियों ने उठाकर डबिंग ग्राउंड में डालते हुए कस्बे वासियों से अपील की साथ ही कस्बा वासियो से अपील की है कि घरों से निकलने वाले कचरे को डस्टबिन में रखें कचरा गाड़ी आने पर गाड़ी में डाल दें शुक्रवार को कस्बे में पालिका अध्यक्ष हाजी नजमुल इस्लाम के निर्देश पर कस्बे के कैराना मार्ग दिल्ली बस स्टैंड जाट कॉलोनी गंगेरू मार्ग सहित विभिन्न मार्गों पर सफाई कराई गई सफाई नायक गुलजार मलिक राशिद बेग पालिका कर्मचारियों को साथ लेकर कस्बे में सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए सफाई अभियान चलाया इसके साथ ही कस्बे में पानी की निकासी की समस्या को देखते हुए नालों की भी सफाई कराई गई इस दौरान पालिका कर्मचारियों ने कस्बा वासियो से अपील करते हुए कहा कि नगर को स्वच्छ और सुंदर बनाने में पालिका का सहयोग कूड़ा करकट डस्टबिन में ही डालें पालिका की गाड़ी आने पर कचरा गाड़ी में डाल दें इस दौरान स्वास्थ्य लिपिक अमरीश कुमार ने अपील करते हुए कहा कि घरों के आसपास गंदा पानी जमा ना होने दे घर के कचरे को खाली पड़े प्लाट सड़क पर डस्टबिन में रखें और नगर पालिक कचरा गाड़ी आने पर गाड़ी में डाल दें इस दौरान स्वास्थ्य लिपिक अमरीश कुमार सफाई नायक गुलजार मलिक दर्जनों सफाई कर्मचारी मौजूद रहे