श्रमदान कार्यक्रम के तहत नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि ने चलाया अभियान

Share

22 वे सप्ताह श्रमदान कार्यक्रम में अहरा और भाटपार वार्ड की हुई सफाई
धनघटा/संतकबीरनगर। नगर पंचायत हैंसर धनघटा को स्वच्छ रखने के उद्देश्य नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि नीलमणि द्वारा चलाए जा रहे साप्ताहि कार्यक्रम में शुक्रवार को भारी संख्या में युवा भाग लिए। कार्यक्रम में कर्मचारियों के साथ-साथ समाजसेवी और क्षेत्र के लोगों ने भाग लिया और सफाई किया। नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि भी नियमित सफाई किये। बताते चलें कि नगर पंचायत अध्यक्ष रिंकू मणि द्वारा लगातार शुक्रवार को 2 घंटा नियमित श्रमदान अभियान चलाया जा रहा है जिसमें क्षेत्र के लोग भी पहुंच कर भाग ले रहे है। शुक्रवार को धनघटा मे सुबह 5 बजे भारी संख्या में लोग अहरा प्राथमिक विद्यालय पर पहुंच गए और सफाई की रणनीति बनाने के बाद टोली बनाकर पूरे गांव में पहुंचे और कुदाल, फावड़ा लेकर पहले नालियों को साफ किया उसके बाद झाड़ियां को काटा। नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि का कहना है कि क्षेत्र में स्वच्छता पर विशेष ध्यान देना चाहिए तभी हम बीमारियों को हरा सकते हैं। सार्वजनिक अतिक्रमण न करें किसी भी समस्या होने पर पर इस बात की सूचना दें। इस मौके पर अटल पांडे सोमनाथ चौहान सीमा चौहान टीएन मिश्र तमाम लोग मौजूद रहे।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *