राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ बांदा कार्यकर्ता अभ्यास वर्ग हुआ संपन्न

Share

बांदा ब्यूरो। सोमवार को राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ बांदा जनपद कार्यकारिणी द्वारा अपने समस्त ब्लाकों के कार्यकर्ताओं हेतु आयोजित कार्यकर्ता प्रशिक्षण, अभ्यास वर्ग दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल बांदा में संपन्न हुआ।कार्यक्रम में मुख्य वक्ता मनोज विभाग प्रचारक राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ चित्रकूट धाम मंडल बांदा, मुख्य अतिथि मातादीन द्विवेदी कार्यकारी अध्यक्ष राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ उत्तर प्रदेश (प्राथमिक संवर्ग), विशिष्ट अतिथि डॉ शिव प्रकाश सिंह मंडल अध्यक्ष राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ चित्रकूट धाम मंडल एवं दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्या अपर्णा पांडे रही।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य वक्ता मनोज ने शिक्षकों को प्राचीन शिक्षा प्रणाली की याद दिलाते हुए बताया कि गणेश के कटे सर को जोड़ने एवं पुष्पक विमान जैसी कलाएं प्राचीन काल में भारत में विद्यमान थी।
गुरु एक प्रकाश है। नौनिहालों को अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाने वाला गुरु ही है। उन्होंने बताया कि शिक्षक केवल 8 घंटे के लिए शिक्षक नहीं है शिक्षक 24 घंटे 365 दिन के लिए शिक्षक है । समस्त शिक्षकों को विद्यालय को मंदिर समझकर मंदिर की तरह सजाते हुए नौनिहालों को शिक्षा देने का प्रयास करना चाहिए। विद्यार्थी के अंदर सीखने की भूख पैदा करना चाहिए। शिक्षक की पहचान विद्यालय एवं उसके विद्यार्थियों की गुणवत्ता से होती है। मुख्य अतिथि मातादीन द्विवेदी जी ने संगठन के कार्यकर्ताओं को नैतिकता का पाठ पढ़ाते हुए कहा कि सभी कार्यकर्ताओं में संगठन के प्रति समर्पण का भाव होना चाहिए। विशिष्ट अतिथि तिथि डॉ शिव प्रकाश सिंह जी ने संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षक किसी परमाणु बम से काम नहीं है शिक्षक चाहे तो किसी भी बालक को किसी भी स्तर का ज्ञान प्रदान कर सकता है और चाहे तो उसको गलत रास्ते पर भेज सकता है। विशिष्ट अतिथि अपर्णा पांडे ने अपने सम्बोधन से शिक्षकों को बच्चों में संस्कार डालने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिला अध्यक्ष पंकज सिंह ने राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की व्याख्या करते हुए राष्ट्रहित से संबंधित शैक्षिक गतिविधियों को करने वाले शिक्षकों समूह के रूप में परिभाषित किया शैक्षिक महासंघ के कार्यकर्ताओं को में ऊर्जा भरते हुए सम्यक दिशा और गति प्रदान करने के लिए पांच सूत्र समय, संपर्क, संवाद, संघर्ष और संबंध दिए। साथ ही कार्यकर्ताओं को आगामी कार्यक्रमों से अवगत कराया। समापन सत्र को संबोधित करते हुए मांडलिक मंत्री ऋषि रंजन देश पाण्डे ने अभ्यास वर्ग की महत्ता पर प्रकाश डाला और सभी पदाधिकारियों एकजुट होकर कार्य करने के लिए प्रेरित किया। संगठन मंत्री संतोष कुमार मिश्र ने विशिष्ट अतिथि अपर्णा पांडे को संगठन की पुस्तक ष्इंडिया से भारत की ओरष् भेंट किया। अभ्यास वर्ग में समस्त जिला एवं ब्लाक पदाधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम संचालन दीनदयाल सोनी ने किया।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *