अमिलो आजमगढ़/ महाराष्ट्र के अमरावती में आयोजित राष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता में मुबारकपुर के एम पी इण्टर कालेज के छात्रों का चयन किया गया। छात्र अबुजर व गुलाम शाहिद राष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए महाराष्ट्र के लिए शनिवार को अल सुबह रवाना हुए। दिनांक आठ दिसंबर से 12दिसम्बर तक राष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता का होगा आयोजन। राष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता में खेलने का चयन होने पर छात्र खिलाड़ियों में हर्ष।
महाराष्ट्र के अमरावती में राष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित की गई है। मुबारकपुर एम पी इण्टर कालेज के छात्र अबुजर पुत्र मोहम्मद ईसा व गुलाम शाहिद पुत्र मोहम्मद सलमान निवासी ग्राम इब्राहीमपुर का चयन विगत दिनों प्रदेश स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में चयन किया गया था।अब देश स्तर पर आयोजित पांच दिवसीय राष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता में भाग लेकर अपने खेल का प्रदर्शन कर जनपद ही बल्कि प्रदेश भी का नाम रौशन करने के साथ साथ मान बढ़ाने का काम करने जा रहे हैं। जिला कबड्डी संघ के अध्यक्ष शिक्षक एहसान अहमद ने बताया कि मुबारकपुर एम पी इण्टर कालेज छात्र अबुजर व गुलाम शाहिद महाराष्ट्र के अमरावती में आठ दिसंबर रविवार को आयोजित राष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता में भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि पांच दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित होगी जिसमें मुबारकपुर के दो छात्रों को खेलने का अवसर पहली बार मिला है।यह गौरव का विषय है। राष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता में शामिल होने पर प्रबन्धक मोहम्मद शहजाद, शिक्षक एहसान अहमद, खिलाड़ी फैजुर्रहमान, सहित तमाम लोगों ने प्रसन्नता ब्यक करते हुए सफलता के लिए बहुत बहुत बधाई व शुभकामनाएं दी हैं।