गाजीपुर। आज दिनाँक 09 जुलाई 2025 दिन बुधवार को उत्तर प्रदेश उत्तराखंड मेडिकल एंड सेल्स रिप्रेंटेटिव एसोसिएशन UPMSRA व अपने राष्ट्रीय संगठन, फेडरेशन ऑफ मेडिकल रिप्रेंजेंटेटिव एसोसिएशन ऑफ इंडिया FMRAI के आवाहन अखिल भारतीय हड़ताल के कार्यक्रमानुसार गाजीपुर ईकाई के सैकड़ों साथी एकदिवसीय हड़ताल पर रहे जिसके क्रम में लंका स्थित रामजानकी उद्यान में एकत्रित होकर एक सभा की जिसमें जिलाध्यक्ष साथी चंदन राय, जिलामंत्री साथी मयंक श्रीवास्तव और राज्य कार्यकारिणी सदस्य साथी अफजल ने हड़ताल की प्रासंगिगता पर प्रकाश डालते हुए सरकार और दवा कंपनी के नियोक्ताओं से अपनी मांगो को फिर से साथियों के बीच रखा, जिनमें केन्द्र सरकार से 44 श्रम कानुनो को चार लेबर कोड्स में बदलने के फैसले को वापस लेना, SPE(ACT) 1976 को लागु करने, काम की वैधानिक नियमावली तय, फिक्स टर्म इंप्लायमेंट को लागु नहीं करने जैसी मांगे शामिल हैं। तत्पश्चात सैकड़ों की संख्या में ईकाई के साथियों ने बाईक रैली निकाली जो लंका, विशेश्वरगंज, मिश्रबाजार होते हुए महुआबाग स्थित यूनियन बैंक की शाखा पर विभिन्न कर्मचारी संगठनों जिनमें AIBEU, CITU, AIAWU, कर्मचारी परिषद्, डाक विभाग जैसे संगठनों के हड़ताल में सम्मिलित हुए और वहां आयोजित सभा को पुर्ण समर्थन दिया।
हड़ताल में संजय विश्वकर्मा, प्रमोद, हरिशंकर गुप्ता, आर0एम0 राय, विकास वर्मा, मो0 अफ़ज़ल, मोहित गुप्ता, बी0 के श्रीवास्तव, निकेत तिवारी, अनिल यादव, शिवम गुप्ता, एम0 पी0 सिंह, मनीष श्रीवास्तव, आनंद जायसवाल, आशिष राय, राजेश यादव, राजू चौरसिया, विशाल जायसवाल, सर्वेश मिश्रा, हिम्मत राय, रामजित शर्मा, अरूण सहाय, प्रिंस गुप्ता, राशिद खान, सूरज विश्वकर्मा , प्रमोद कुमार,, अनवर अली, संत प्रताप, राजा वर्मा, एम0 पी0 राय, विशाल गुप्ता, राजेश श्रीवास्तव, कृष्णा राय, कृष्णा शर्मा, हिम्मत राय, राजेश सिंह, विशाल साहू, फहीम मोहसिनी, अमरेश शर्मा, गुलशन गुप्ता, शुभम गुप्ता, देव यादव, निखिल श्रीवास्तव, हरिशंकर, पंकज सिंह, अरूण सहाय, विनित शर्मा, हेमंत शर्मा इत्यादि साथी उपस्थित रहे, हड़ताल कार्यक्रम की अध्यक्षता साथी चन्दन राय एवं संचालन ईकाई मंत्री काम. मयंक श्रीवास्तव ने किया।