प्लेज पार्क विकसित करने हेतु इच्छुक व्यक्तियों से आवश्यक कार्यवाही पूर्ण करायें: जिलाधिकारी   

Share

गाजीपुर – जिला उद्योग बन्धु/व्यापार बन्धु/निवेशक की बैठक दिनांक 03.07.2024 को अपराहन् 4.00 बजे राइफल क्लब, गाजीपुर में जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में सम्पन्न हई। जिसमें निम्नलिखित कार्यावली पर चर्चा एवं निर्णय लिया गया।सचिव/उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र, गाजीपुर द्वारा समिति को अवगत कराया गया कि अध्यक्ष/जिलाधिकारी द्वारा उद्यमियों के अनुरोध पर राजकीय औद्योगिक आस्थान नन्दगंज, गाजीपुर के गेट के सामने शराब की दुकान को जिला आबकारी अधिकारी को अतिशीघ्र अन्यत्र स्थानान्तरित करने का निर्देश दिया गया।
माह जून, 2024 तक निवेश मित्र वेबसाइट पर निस्तारणोंपरान्त समय-सीमा के अन्तर्गत श्रम विभाग में-13, खाद्य सुरक्षा एवं औशधि प्रशासन में-08, उ0प्र0 प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड में-02, आबकारी विभाग में-07, अग्निशमन विभाग में-04, उ0प्र0 पावर कार्पोरेशन लि0 में-05,  विद्युत सुरक्षा निदेशालय में-01, इन्फार्मेंशन टेक्नोलाजी में-03, बोर्ड आफ रेवन्यू में-11 प्रकरण पोर्टल पर लम्बित है तथा समय-सीमा पश्चात श्रम विभाग में-01, आबकारी विभाग में-09, उ0प्र0 पावर कार्पोरेशन लि0 में-01, इन्फार्मेंशन टेक्नोलाजी में-07, राजस्व विभाग में-02, ग्राउण्ड वाटर विभाग में -01, अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास प्राधिकरण ग्रेटर नोएडा में-01 एवं फिल्म बन्धु में-01 प्रकरण पोर्टल पर लम्बित है। जिसपर अध्यक्ष/जिलाधिकारी द्वारा सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि समय-सीमा के अन्तर्गत सभी प्रकरण को निस्तारित कराना सुनिश्चित करेंगे।औद्योगिक पार्को के विकास योजना(PLEDGE  ) पर चर्चा के दौरान जिलाधिकारी द्वारा उपायुक्त उद्योग को निर्देश दिया गया कि प्लेज पार्क विकसित करने हेतु इच्छुक व्यक्तियों से आवश्यक कार्यवाही पूर्ण करायें।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *