कमलेश यादव
गाजीपुर जखनियां। आगामी 24 तारीख को संत रविदास जयंती को लेकर कोतवाली भुड़कुड़ा में कोतवाल तारावती यादव की अध्यक्षता में आवश्यक बैठक संपन्न हुई जिसमें रविदास जयंती को लेकर आयोजक मंडलों के साथ विचार विमर्श किया गया एवं शासन प्रशासन की गाइडलाइन के अनुसार आयोजक समिति के लोगों को कोतवाल तारावती यादव द्वारा निर्देश भी दिया गया। कोतवाल ने समिति के लोगों से रविदास जयंती को सौहार्द पूर्वक एवं शांति प्रिया ढंग से मनाने के लिए कहा। आज की बैठक में जखनिया क्षेत्र के उन तमाम गांव के लोगों के उपस्थिति रही जिनके द्वारा रविदास जयंती का आयोजन अपने ग्राम सभा में किया जाता है आज इस बैठक में मुख्य रूप से गौतम राव अकेला पदुमपुर विजय सहाय जानू राव भुरकुंडा बृजेश नसरतपुर धीरजी सोनू मुकेश सौरभ सहित तमाम लोग बैठक में उपस्थित रहे।