हाथरस। कोतवाली सदर क्षेत्र के मोहल्ला नगला बेलनशाह निवासी गौरव वर्मा पुत्र हरी सिंह द्वारा मारपीट, लूट व जान से मारने की धमकी देने के मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शिकायत क़ी है। शिकायत में गोरव वर्मा ने बताया है कि मंगलवार को प्रातः के समय जब वह अपने घर के आँगन में स्नान कर रहा था, तभी उनके पडोसी योगेश उर्फ मनीष, रजनीश उर्फ राहुल, इन्देश पुत्रगण गोपालदास व पंकज उर्फ लाला पुत्र बनारसी, गुड्डी देवी पत्नी गोपालदास द्वारा अपनी छत से ही गाली गलौज कर रहें थे। जब स्नान के बाद वह बाजार से पूजा का सामान लेने जा रहें थे। तभी सभी नामजदो ने उन्हें अपने घर में घेर लिया और मारपीट कर दी। जिससे कपड़े फाड़ दिये तथा गले में पड़ी हनुमान जी महाराज की एक सोने की चैन तोड़कर ले गये तथा मेरे मोवाइल को भी तोड़ दिया। बीच बचाव करने आयी उनकी माँ के साथ भी नामजदो ने मारपीट कर घायल कर दिया, मोहल्ले के लोगों ने बचाया था। उक्त घटना सी०सी०टी०वी में भी कैद हो गयी है। आरोप है कि नामजदो द्वारा अपनी लाइसेंसी दो नाली बन्दुक से गोली मारकर जान से मारने की धमकी दी है। गौरव वर्मा ने अपनी जान का भय बताया है।