बलरामपुर/ जनपद बलरामपुर में अखिल भारतीय वनवासी कल्याण आश्रम सेवा समर्पण संस्थान की महत्वपूर्ण बैठक मंगलवार की शाम श्री राम जन्मभूमि न्यास के पक्षकार राजेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता मे आयोजित की गई । बैठक में नई कार्यकारिणी की घोषणा क्षेत्र प्रमुख आनंद जी की मौजूदगी में किया गया । पायनियर पब्लिक स्कूल सभागार में आयोजित अखिल भारतीय वनवासी कल्याण आश्रम सेवा समर्पण संस्थान की बैठक में नई कार्यकारिणी की घोषणा की गई । बैठक में आगामी तीन वर्षों के लिए कार्य योजना तैयार की गई । विभाग संगठन प्रमुख सचिन जी द्वारा बताया गया कि संगठन के लिए खुद की जमीन पर कार्यालय तथा लड़कों व लड़कियों के लिए अलग-अलग छात्रावास की व्यवस्था करने की तैयारी की जा रही है । छात्रावास में संख्या बढ़ाने तथा गोद लेने वाले दान दाताओं की संख्या बढ़ाने पर जोर दिया जा रहा है । संगठन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष डॉ राजीव रंजन ने विद्यालय निर्माण विशेष कर तकनीकी शिक्षा पर जोर दिया । उन्होंने कहा कि संगठनके लिए स्थाई रूप से आय के स्रोत तैयार करने की जरूरत है । नव मनोनीत महामंत्री व विभाग समिति अध्यक्ष इंदु भूषण जायसवाल ने संगठनके कार्यवृत्ति पर प्रकाश डाला । मुख्य अतिथि आनंद जी ने सुझाव दिया कि गांव गांव तक अपनी बात कहने के लिए कार्यकर्ताओं की आवश्यकता है। बैठक में शिक्षा एवं स्वास्थ्य के साथ-साथ विकास योजना ओपन भी चर्चा की गई । कार्यक्रम की अधक्षता कर रहे श्रीराम जन्म भूमि के पक्ष कार रहे बाबू राजेंद्र सिंह ने नई कार्यकारिणी की घोषणा की । नवनियुक्त महामंत्री एडवोकेट इंदु भूषण जायसवाल ने पूरी कार्यकारिणी पढ़कर सुनाया । नई कार्यकारिणी में विभाग समिति अध्यक्ष तथा संगठन के महामंत्री पद पर इंदु भूषण जायसवाल व अध्यक्ष पद पर एमएलके पीजी कॉलेज में वनस्पति विज्ञान विभाग अध्यक्ष डॉ राजीव रंजन को मनोनीत किया गया । वरिष्ठ उपाध्यक्ष रमेश पहवा तथा कुंवर जय सिंह को बनाया गया है । उपाध्यक्ष पद पर पायनियर पब्लिक स्कूल के प्रबंध निदेशक डॉक्टर एमपी तिवारी व डॉक्टर सतीश सिंह को मनोनीत किया गया है । महामंत्री इंदु भूषण जायसवाल, सह मंत्री नरेंद्र कुमार श्रीवास्तव एडवोकेट, कोषाध्यक्ष बाबू मंगल प्रसाद वर्मा, सह कोषाध्यक्ष संजय रस्तोगी, महिला कार्य प्रमुख आद्या सिंह, चिकित्सा प्रमुख वरिष्ठ नेत्र सर्जन डॉ कुलदीप विश्वकर्मा, प्रकल्प प्रभारी अजय वीर, प्रचार-प्रसार प्रमुख अखिलेश्वर तिवारी, हित रक्षा प्रमुख हरिवंश सिंह, युवा कार्य प्रमुख अपूर्व प्रताप सिंह तथा श्रद्धा जागरण प्रमुख पद पर रघुनाथ प्रसाद शुक्ला को मनोनीत किया गया है । कार्यकारिणी सदस्य पद पर कैप्टन जीप तिवारी, डॉ सुधीर कुमार श्रीवास्तव, विजय प्रकाश श्रीवास्तव, जयप्रकाश सिंह एडवोकेट, अजय सिंह पिंकू, सीताराम तुलस्यान, श्याम सुंदर केसरवानी, श्रवण कुमार बाघवानी, डॉ मुकेश कुमार श्रीवास्तव, डॉ प्रमोद कुमार श्रीवास्तव, राम खेलावन वर्मा, जय शेखर गर्ग, विशाल गुप्ता व राघवेंद्र प्रताप सिंह मंटू सिंह को मनोनीत किया गया है । बैठक के दौरान आकाशवाणी दूरदर्शन संवाददाता रामकुमार मिश्र द्वारा एक छात्र को गोद लिए जाने की घोषणा पर उन्हें सम्मानित किया गया । सम्मान के क्रम कार्यक्रम में बैठक की अधक्षता कर रहे बाबू राजेंद्र सिंह, डॉ राजीव रंजन, आद्या सिंह, पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष चंद्र प्रकाश सिंह गुड्डू को भी सम्मानित किया गया । इस अवसर पर प्रांतीय समिति सदस्य गौरव जी वह प्रांतीय सदस्य धीरेंद्र पाठक के अलावा वरिष्ठ चिकित्सक डॉक्टर कौशल्या गुप्ता, डॉ राजन प्रताप सिंह, वेद प्रकाश मिश्रा व डॉ रवि प्रकाश मिश्रा सहित अन्य कई लोग उपस्थित रहे।