वाराणसी लोकसभा प्रत्याशी बनाये जाने पर नियाज अली मंजू भाई ने किया प्रेस कांफ्रेंस

Share

एस के श्रीवास्तव विकास
*वाराणसी/-बसपा के प्रत्याशी बनाए गए नियाज अली मंजू भाई बहुजन समाज पार्टी के तत्वाधान में वाराणसी स्थित पराड़कर भवन में बसपा सुप्रीमो कुमारी मायावती जी के निर्देश पर पेस कांफेंस करके घनश्यामचंद्र पखावार जी पूर्व सांसद राज सभा वह लोक सभा एवं मुख्य मंडल प्रभारी आजमगढ़ लखनऊ एवं वाराणसी मंडल द्वारा 77 लोक सभा वाराणसी से सैयद नियाज़ अली मंजू भाई को प्रत्याशी घोषित किया गया।उक्त अवसर पर माननीय रामचंद्र गौतम जी मंडल प्रभारी बुझारत राजभर जी मंडल प्रभारी माननीय रंजीत गौतम जी मंडल प्रभारी शिव बोधन राम एमएलसी डॉक्टर विनोद कुमार जी अवनीश कुमार जी प्रदीप कुमार पटेल कौशिक कुमार पांडे सुरेंद्र प्रधान जी रमेश चंद्र शास्त्री एडवोकेट अनिल पखवाड़ा जी शब्बीर खान की हमीद जी अशोक नागेश राव अनुराग सुभाष चंद्र मांझी पूर्व महापौर प्रत्याशी राशिद भाई राजेश भारती जी दीपचंद चौधरी मुकेश कुमार भारती उमेश कुमार विष्णु दयाल सेठ जी जैनुल अपदीन बशीर अंसारी नेम बाबू भाई अरशद अबरार अली इमरान खान सुनील भारद्वाज हरिश्चंद्र राकेश उमेश त्यागी राम लखन जी इत्यादि लोग उपस्थित रहे।*

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *