हलिया (मिर्जापुर)। स्थानीय थाना क्षेत्र के हलिया ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के सीमा गड़बड़ा पुल के पास मंगलवार की रात्रि में लोकसभा चुनाव के आदर्श आचार संहिता के अनुपालन के क्रम में हलिया पुलिस द्वारा संदिग्ध वाहनों की चेकिंग के दौरान ड्रमंडगंज की ओर से आ रहे तेजगति से पिकअप वाहन को रोककर चेकिंग के दौरान मौके से दो तस्कर पुलिस को देखकर फरार हो गए पिकअप वाहन की तलाशी लेने पर पिकअप वाहन से तीन गाय, चार बैल, दो बछड़े बरामद हुए जिस पर पिकअप वाहन सहित गो तस्कर को थाने पर लाकर गो तस्कर से पूछताछ किया जिस पर गो तस्कर ने बताया कि हलिया कोटार मार्ग से गोवंश को बिहार के रास्ते पश्चिम बंगाल गोवंशो को तस्करी करने के लिए लेकर जाते हैं । क्षेत्र में घूम रहे छूटा पशुओं को इकट्ठा कर वाहनों पर लादकर गो तस्करी करते हैं।पकड़ा गया गो तस्कर लालगंज के तिखोर गांव निवासी हनुमान को गिरफ्तार किया है ।गो तस्कर को गिरफ्तारी करने वाली टीम में एसआई श्यामलाल हेड कांस्टेबल अनिल सिंह, शैलेन्द्र कुमार गुप्ता, अश्वनी मिश्रा, अशोक रहे। पकड़े गए गोवंश को कड़ी धूप में बिना चारा पानी के पुलिस द्वारा खुलें आसमान में रखा गया है जिससे गोवंश चारा पानी के लिए तड़पते रहे जबकि बरामद गोवंश को पुलिस द्वारा नजदीकी गो आश्रय स्थल पर सुपुर्द कर देना चाहिए लेकिन पुलिस की लापरवाही देखने को मिली।इस संबंध में थानाध्यक्ष हलिया विष्णु प्रभा सिंह ने बताया कि लोकसभा चुनाव के आदर्श आचार संहिता के अनुपालन में पुलिस टीम द्वारा हलिया ड्रमंडगंज थाना के सीमा क्षेत्र गड़बड़ा पुल पर वाहनों की चेकिंग के दौरान गोवंश लदी पिकअप से चेकिंग के दौरान पिकअप से नौ गोवंश बरामद करते हुए एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है जबकि दो गो तस्कर मौके से फरार हो गए कार्रवाई किया जा रहा है। पकड़े गए गो तस्कर से पूछताछ किया जा रहा है।