ललितपुर- जिले के एसडीपीएस स्कूल में नवरात्रि कार्यक्रम के तहत नौ देवी गरबा नृत्य एवं पूजन बड़े ही हर्ष-उल्लास एवं विधि विधान से किया गया जिसमें मुख्य अतिथि नरसिंह मंदिर के महाराज 108 श्री गंगा दास जी महाराज एवं अतिथि अजय तोमर निदेशक कमलेश चौधरी , प्रदीप चौधरी, प्रवीण चौधरी, डायरेक्टर विकास चौधरी रहे शारदीय नवरात्रि के महापर्व एडीपीएस स्कूल में विधि विधान से हवन पूजन किया गया एवं छात्राओं ने 9 देवी स्वरूप को धारण किया जो की बड़ी मनमोहक थी मां की छवि में छात्राएं मन मोह रही थी नरसिंह मंदिर के महंत गंगा दास जी महाराज ने हवन पूजन बड़े विधि विधान से कराया एवं उन्होंने नवरात्रि के नौ दिनों का महत्व भी बतलाया उन्होंने कहा की आज देवी स्वरूपों में विराजमान बच्चियां साक्षात नौ देवी के रूपों को दर्शा रही है अतिथि अजय प्रताप ने कहा कि जिले के एसडीपीएस स्कूल में मैंने पहली बार देखा की सनातन और संस्कृति की झलक बहुत ही सुंदर नजर आ रही है और इस तरह के आयोजन से बच्चों मैं एवं आने वाली पीढ़ी में भारतीय संस्कृति के प्रति लगाव बढेगा, और ये पीढ़ी दर पीढ़ी बढता रहेगा गरवा महोत्सव में छात्राओं का उत्साह देखते ही बन रहा था, सभी ने गरवा के गानों पर मन भर कर डांस किया