अब ट्रीटमेंट होकर नदी में गिरेगा नाले का पानी

Share

बड़हलगंज, गोरखपुर। नगर पंचायत ने सरयू नदी में गिरने वाले नाले के पानी को अब स्वच्छ करके गिराने का बीड़ा उठाया है। इसके लिए प्रापर तरीके से बायो रेमिडियेशन ट्रीटमेंट प्लांट का निर्माण कार्य शुरू हो गया है।  बुधवार को अधिशासी अधिकारी राम समुख ने चेयरमैन प्रतिनिधि महेश उमर के साथ सरयू नगर वॉर्ड स्थित गौशाला के समीप बन रहे बायो रेमिडियेशन ट्रीटमेंट प्लांट के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान चेयरमैन प्रतिनिधि महेश उमर ने बताया कि लगभग तीस लाख की लागत से इस प्रोजेक्ट का काम शुरू हो गया है, जल्द ही इसका निर्माण कार्य पूरा हो जायेगा उसके बाद नदी में कई मोहल्लों से जाने वाला नाले का पानी ट्रीटमेंट होकर नदी में गिरेगा, जिससे नदी के प्रदूषण में रोकथाम हो सकेगा। इस दौरान सुरेश उमर, अमलेश कुमार, सुनील कुमार, सुरेश सोनकर, रविन्द्र, हिमांशु गौंड, विकास गौंड, मनोज निगम, विजयनाथ सहित अन्य लोग मौजूद रहें।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *