नगर पालिका परिषद द्वारा वार्ड में स्थापित कराया जा रहा है 5 हॉर्स पावर का सबमर्सिबल
भदोही। नगर पालिका परिषद द्वारा नगर के पूरे रहीम आलमपुर मोहल्ले में 5 हॉर्स पावर के सबमर्सिबल पंप लगाया जा रहा है। मंगलवार को वार्ड के सभासद प्रतिनिधि सेराज अंसारी ने लगने वाले सबमर्सिबल पंप का शिलान्यास किया। इसके लगने से वार्ड के सैकड़ों घर का लाभ होगा।
उक्त वार्ड में पेयजल की समस्या थी। जिनको देखते हुए सभासद नाजिश सेराज द्वारा नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष नरगिस अतहर से वार्ड में 5 हॉर्स पावर के सबमर्सिबल पंप लगाए जाने की मांग की गई थी। वार्ड के जनता को समस्या और सभासद की मांग पर नगर पालिका परिषद अध्यक्ष नरगिस अतहर ने उनकी मांग पर स्वीकृति प्रदान कर दी। आज ठेकेदार वार्ड में पहुंचकर काम शुरू कर दिया। इससे पूर्व वार्ड के सभासद प्रतिनिधि सेराज अंसारी ने उक्त कार्य का शिलान्यास कर उसका शुभारंभ करा दिया। उन्होंने बताया कि यहां पर पानी की सबसे बड़ी समस्या थी। इसके निर्माण के बाद सैकड़ों घर के लोग लाभान्वित होंगे। उन लोगों को घर में ही प्रयाप्त मात्रा में पेयजल उपलब्ध होगा। श्री अंसारी ने इसके लिए नगर पालिका परिषद अध्यक्ष नरगिस अतहर के साथ ही साथ अध्यक्ष प्रतिनिधि डॉ.अतहर अंसारी का आभार जताया। वहीं मोहल्ले में सबमर्सिबल पंप लगने से वहां के लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई। सभी ने नगर पालिका परिषद अध्यक्ष नरगिस अतहर व सभासद नाजिश सेराज का आभार जताया।
इस मौके पर सभासद अबरार अंसारी व दिनेश कुमार उर्फ नेहरू आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहें।