जरवा(बलरामपुर)/बघेलखंड जलाशय से निकले नहर शीतलापुर रजवाहा, देवीपाटन माइनर, सोनपुर माइनर, विश्रामपुर माइनर का निरीक्षण तुलसीपुर नायब तहसीलदार अभिनव चौहान, नलकूप विभाग एई विजय कुमार की संयुक्त टीम ने किया। निरीक्षण के दौरान एई गोपालराम, सूरज सिंह, जेई राहुल वर्मा, संतोष कुमार मौजूद रहे।एसडीएम अभय सिंह ने बताया कि उच्च अधिकारियों के निर्देश पर नलकूप विभाग और हमारे द्वारा संयुक्त टीम बनाकर चित्तौड़गढ़ बांध परियोजना अंतर्गत बघेलखंड, भगवानपुर, मजगवा और चित्तौड़गढ़ जलाशय से निकले नहरो की सफाई का सत्यापन किया गया। निरीक्षण के दौरान नहर साफ सुथरे मिले। नहर में घास फूस नहीं थे। नहर पर लगे बड़े पेड़ों को नियमत: हटवाने तथा नहर पर कटान वाले जगह पर मिट्टी पटाई कर तट को बेहतर बनाने तथा कुछ बचे हुए सफाई कार्य को जल्दी पूरा करवाकर किसान हित में नहर को शुरू करने के लिए मौजूद नहर के अधिकारियों से कहा गया है।