जनसुनवाई में प्राप्त समस्याओ का अधिकारी त्वरित करें प्रभावी कार्यवाही: सदस्य राज्य महिला आयोग

Share

भदोही। राज्य महिला आयोग की सदस्य नीलम प्रभात ने जनपद भ्रमण कार्यक्रम के अन्तर्गत राजकीय अतिथि गृह ज्ञानपुर में आयोजित जन सुनवाई के दौरान महिलाओ की समस्याओं से सम्बन्धित शिकायतो को सुनकर प्रभावी निस्तारण हेतु निर्देश दिया। तत्पश्चात् गेस्ट हाउस व कलेक्ट्रेट में वृक्षारोपण कर लक्ष्मणपट्टी के प्राथमिक स्कूल में आगनबाड़ी कक्ष में 11 महिलाओं का गोद भराई सहित मुख्यालय कलेक्टरेट में स्थित पहुॅचकर कन्या जन्मोत्सव के अन्तर्गत 5 बच्चियों के जन्मोत्सव पर केक काटकर उनके सुखद जीवन की कामना किया।
राजकीय गेस्ट हाउस में सुनवाई के दौरान सदस्य राज्य महिला आयोग नीलम प्रभात के समक्ष दहेज की मांग, घरेलू हिंसा सहित अन्य कुल 13 पीड़ितो के द्वारा अपनी समस्याओ को रखा गया, जिसमें से 3 का त्वरित निस्तारण करते हुए उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्राप्त शिकायती पत्रो पर त्वरित कार्यवाही करते हुए समाधान कराया जाए। इस दौरान सदस्य राज्य महिला आयोग समक्ष दो महिलाओ ने प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया कि उनके पति के द्वारा उन्हें घर से निकाल दिया गया है तथा फोन पर बार-बार धमकी आदि दी जाती है जिसे सम्बन्धित थानाध्यक्ष को निर्देशित करते हुए कहा कि दोनो पक्षो को बुलाकर नियमानुसार कार्यवाही सुनिश्चित कराई जाए। इसी प्रकार अन्य समस्याओे को भी सुनते हुए लोगो को समाधान हेतु निर्देशित किया गया। सदस्य राज्य महिला आयोग ने शासकीय व निजी कार्यालयों, संस्थाओ, संगठन, उत्पाद, विक्रय, वितरण व सेवा केन्द्र, शिक्षण व प्रशिक्षण संस्थानो, नर्सिंग होम/अस्पतालों आदि के अधिकारियों व सम्बन्धित प्रबंधको को निर्देशित करते हुए कहा कि महिलाओ का कार्य स्थल पर जहां कार्मिको की संख्या 10 से अधिक है उनमें महिलाओ लैंगिंग उत्पीड़न सम्बन्धी शिकायतो की जांच हेतु अनिवार्य रूप से आन्तरिक परिवाद समिति का तत्काल गठन किया जाए ताकि पीड़ित महिला कार्य स्थल पर हुए उत्पीड़न से सम्बन्धित शिकायत उस कार्यालय में गठित आन्तरिक परिवाद समिति में दर्ज करा सकें। उन्होंने यह भी बताया कि ऐसे कार्य स्थल जहां कार्मिको की संख्या 10 से कम है वहां की पीड़ित महिला उत्पीड़न की शिकायत जनपद में जिलाधिकारी द्वारा गठित कलेक्ट्रेट स्थित स्थानीय परिवाद समिति/जिला प्रोबेशन कार्यालय में दर्ज करा सकती हैं।
जनसुनवाई के दौरान अपर जिलाधिकारी न्यायिक विजय नारायण सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रभात राय, जिला सूचना अधिकारी डॉ पंकज कुमार, जिला प्रोबेशन अधिकारी शत्रुघ्न कन्नौजिया, महिला थानाध्यक्ष उपस्थित रहें। तत्पश्चात सदस्य राज्य महिला आयोग नीलम प्रभात ने संबंधित अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर महिलाओं के समग्र उन्नयन हेतु कार्य करने पर बल दिया। सदस्य ने लक्ष्मणपट्टी के प्राथमिक स्कूल में आगनबाड़ी कक्ष में 11 महिलाओं का गोद भराई करते हुए उनको पोषण पोटली प्रदान किया। उन्होंने गर्भवती महिलाओं को गर्भ के दौरान होने वाले शारिरीक बदलाव व गर्भ में पल रहे शिशु के समग्र विकास के दृष्टिगत लगने वाले टीकाकरण व पोषण आहार की आवश्यकता पर महिलाओं को जागरूक किया। मा0 सदस्य ने महिलाओं के जीवन के चहुमुखी विकास हेतु विभिन्न आयामों पर बल दिया। साथ ही वन स्टाप सेण्टर का निरीक्षण करते हुए सभी स्टाप के कार्यों की सराहना की। उपस्थित 05 बच्चियों का कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम मनाते हुए केक काटकर उनके सुखद व दीर्घायु की कामना किया।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *