बालाघाट। आम लोकसभा निर्वाचन 2024 में शत प्रतिशत मतदान के लिए जिले मतदाता जागरूकता अभियान अपनी तेज गति के साथ हर एक मतदाता तक अपनी पहुँच सुनिश्चित कर रहा है। शनिवार को मतदाता जागरूकता अभियान में बिरसा में केंदाटोला के वृद्धाश्रम में मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई गई। जानकारी के अनुसार इस वृद्धाश्रम में लगभग 70 वर्ष से अधिक आयु के 22 वृद्ध और 4 दिव्यांगजन है। सभी ने मतदान करने का संकल्प भी लिया है। ज्ञात हो कि जिले में मतदाता अभियान कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ.गिरीश कुमार मिश्रा व स्वीप नोडल अधिकारी डीएस रणदा के निर्देशन में संचालित है।