दस मुहर्रम को इमाम हुसैन के सहादत की याद में राहगीरों को पिलाया शरबत

Share

महोबा, पनवाड़ी आल इंडिया बज्मे गुलजारे मिल्लत पनवाड़ी के सौजन्य से मैन तिगेला बस स्टैंड में इमामे हुसैन की याद में कमेटी द्वारा राहगीरों के लिए ठंडे सरबत का इंतजाम किया गया कमेटी द्वारा प्रतिवर्ष मोहर्रम की 10 तारीख को यह प्रोग्राम कराया जाता है क्योंकि हजरत इमामे हुसैन अमन और ईमान का पैगाम देते हुए 10 मुहर्रम को शहीद हो गए थे इसलिए लोग मुहर्रम त्योहार को सहादात के रूप में मनाते है लोग घरों में विभिन्न प्रकार के पकवान बना कर लोगो में बांटते है एवं ठंडे पानी शरबत आदि के भी जगह जगह इंस्टॉल लगाते है ताकि लोगो में एक दूसरे के प्रति भाईचारे एवं मोहब्बत की भावनाएं उत्पन्न हो कमेटी के इस काम को लोगो द्वारा खूब पसंद किया जाता है कमेटी में हाफिज सोहिल इस्माइली, हाफिज मुदस्सर इस्माइली, हाफिज मुज्जमिल इस्माइली, समीम राईन, समीर इस्माइली, फरहान इस्माइली, इंजमाम , अमीर अली, साहिल रंगरेज, हनी इस्माइली, समीर अंसारी, समीर मंसूरी , शानू मंसूरी आदि लोगो का भरपूर सहयोग रहा ।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *