भारतीय किसान यूनियन संघर्ष के जिलाध्यक्ष राजेंद्र प्रधान के नेतृत्व में किसान दिवस के अवसर पर उपर जिलाधिकारी संदीप सिह को किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेक ज्ञापन सौंपा दोनों चीनी मिलों द्वारा किसानों के गन्ने का भुगतान नहीं किया जा रहा है अगर जल्द ही गन्ना भुगतान नहीं हुआ तो भाकियू संघर्ष आंदोलन करेंगी।आवारा पशुओं का आतंक फैला हुआ है किसानों की फ़सल नष्ट,सड़क दुर्घटना बड रही है गांव सलारपुर में चकबंदी की पैमाइश के लिए जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा द्वारा एक टीम बनाई गई थी लेकिन आज तक चकबंदी की पैमाइश नहीं हुई है जल्द चकबंदी की पैमाइश कराई जाय।
गांव सलारपुर में चकबंदी विभाग द्वारा लगभग एक वर्ष पूर्व धारा कर दिया गया था तथा रिकॉर्ड तहसील में जमा कर दिया है लेकिन अभी तक गांव का रिकॉर्ड तहसील के कंप्यूटर में फीड नहीं किया गया है किसानों ना तो विरासत दर्ज़ हो रही है तथा ना ही दाखिल खारिज जमीन का हो रहा है अंत: अभिलंब कार्यवाही कराकर गांव का रिकॉर्ड तहसील में दर्ज़ किया जाय।.गांव अच्छेजा में बिजनिश प्लेन के तहत विद्युत लाइन का कार्य चल रहा है किसानों के खेत खाली लेकिन अभी ठेकेदार द्वारा कार्य नहीं किया जा रहा है कुछ दिनों बाद किसान के धान की फसल लग जाएगी उसके बाद ठेकेदार को कार्य करने में परेशानी होगी।