महराजगंज, रायबरेली गुरुवार को गुरु पूर्णिमा के अवसर पर क्षेत्र के निर्वाणी बड़ा अखाड़ा खरहरा धाम में क्षेत्र के लोगों सहित दूर दूर से आए भक्तों ने खरहरा धाम के महंत श्री श्री 108 अश्वनी कुमार दास जी महाराज से आशीर्वाद प्राप्त किया साथ ही साथ अपनी समर्थ के हिसाब से अपने गुरु को उपहार आदि देकर सम्मानित किया खरहरा धाम की कुटी पर भारी संख्या में भक्तों का जमवाड़ा लगा रहा तो वही भक्तों ने महंत श्री श्री 108 अश्वनी कुमार दास जी महाराज का विधि विधान से पूजन किया उन्हें फूल मालाओं से लादकर आशीर्वाद लिया यहां आयोजित भंडारे में भक्तों की भारी भीड़ दिखाई दी हजारों की संख्या में लोगों ने गुरु पूर्णिमा पर पहुंचकर होने वाले भंडारे का प्रसाद चखा खरहरा धाम कुटी के महंत अश्विनी कुमार दास जी ने बताया कि गुरु पूर्णिमा के दिन गुरु पूजन का विशेष महत्व होता है इस दिन गुरु के पूजन से लोगों के सारे कष्ट दूर हो जाते हैं इस मौके पर हरिलाल सेठ पवन सेठ भोला सुशील रामकुमार यादव अवधेश रामदेव यादव विनय यादव सूरज यादव आशीष मंगलम नितिन भारती माही वर्मा हैप्पी सिंह धर्मराज यादव सहित हजारों की संख्या में भक्त मौजूद रहे।