कन्नौज – विकास खण्ड हसेरन की ग्राम पंचायत ऐराहो के ग्रामीणों ने राशन डीलर द्वारा घट तौली की शिकायत पूर्ति निरीक्षक ऑफिस तिर्वा की जिसकी जांच करने आई टीम ने ग्रामीणों के बयान दर्ज किए। ग्राम पंचायत ऐराहो के राशन डीलर मदन चन्द्र यादव द्वारा राशन वितरण में की जाने वाली मनमानी की शिकायत पर पूर्ति निरीक्षक अंकित अग्रवाल ग्राम लुखरीहा पहुंसे। जहां मिसुरपुर एराहो तथा लुखारिहा के। एकत्र ग्रामीणों ने राशन डीलर मदन चन्द्र की शिकायत की राशन डीलर 2से 3किलो की घट तौली हर उपभोक्ता से करता है। विरोध करने पर कहता है कि मुझे ऊपर देना पढ़ता है। शिकायत दर्ज कराते हुए ग्रामवासी राम रहीस प्रजापति सिया लाल प्रजापति प्रमोद कुमार टीकाराम कठेरिया नंदराम यादव धनीराम कठेरिया सहित सैकड़ों लोगों ने राशन डीलर के खिलाफ कठोर दंडात्मक कार्रवाई की मांग की। जब पूर्ति निरीक्षक अंकित अग्रवाल से फोन कर जानकारी चाही तो उन्होंने गोल मोल भाषा प्रयोग करते हुए कहा कि शिकायत कर्ताओं के बयान दर्ज कर लिए गए हैं जाकर उच्च अधिकारियों को दे दूंगा। जो भी कार्यवाही बताएंगे की जावेगी। वही इंटर कालेज लुखरिहा में एकत्र एक सैकड़ा से अधिक लोगों ने उच्च अधिकारियों से कहा कि यदि हमारी शिकायत पर कोई ध्यान नहीं दिया गया तो वे विवश होकर जिला मुख्यालय पहुंच प्रदर्शन करने हेतु मजबूर होंगे।