अंतराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर  सरस्वती शिशु सदन स्कूल में  छात्र-छात्राओं ने योगाभ्यास किया।

Share

10 वें अंतराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर बक्सर स्थित सरस्वती शिशु सदन स्कूल में  छात्र-छात्राओं ने योगाभ्यास शिविर का आयोजन अध्यापक मनीष शर्मा व दिवाकर शर्मा की देख रेख में हुआ। योगा अभ्यास में बच्चों को सूर्य नमस्कार, भराम्री, अनुलोम विलोम, उत्तानपाद आसन, तितली आसन आदि अनेक आसनों का अभ्यास कराया गया। वहीं स्कूल के 50 से अधिक छात्र कार्यक्रम में शामिल हुए। प्रधानाचार्या श्रीमती सरोज शर्मा  ने कहा कि निरोग रहने का सबसे सहज माध्यम योग है। स्वस्थ रहने के लिए जीवन में योग करना आवश्यक है, क्योंकि नियमित रूप से योग करने से शारीरिक एवं मानसिक दोनों तरह का विकास होता है। साथ ही  प्रधानाचार्या द्वारा इस वर्ष के योगा थीम ‘स्वयं व समाज के लिये योग’ पर भी चर्चा की गयी। इस मौके पर स्कूल के  शिक्षक राहुल गोयल, शिक्षिका शालिनी शर्मा, प्रियंका शर्मा, व  रश्मि शर्मा उपस्थित रहे।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *